Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • DC का धमाका: गुजरात को रौंदा, स्टार ओपनर की तूफानी पारी से टॉप पर पहुंची दिल्ली!

DC का धमाका: गुजरात को रौंदा, स्टार ओपनर की तूफानी पारी से टॉप पर पहुंची दिल्ली!

Delhi Capitals vs Gujarat Giants: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से हरा दिया है. इससे WPL की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है.

delhi vs gujrat
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2025 22:58:28 IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए, जिसे दिल्ली ने मात्र 4 विकेट गंवाकर और 29 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। दिल्ली की इस जीत में जेस जोनासन और शेफाली वर्मा की 74 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी ने टीम को एक आसान जीत तक पहुंचाया और दिल्ली की स्थिति को टूर्नामेंट में और मजबूत कर दिया।

इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती पांच में से चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। 60 रन के स्कोर तक गुजरात के 6 विकेट गिर चुके थे। इस मुश्किल घड़ी में तनुजा कंवर और भारती फुलमाली ने 51 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। भारती ने नाबाद 40 रन बनाए, डिएंड्रा डॉटिन ने 26 रन और तनुजा कंवर ने 16 रनों का योगदान दिया।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान मेग लैनिंग सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि, इसके बाद जेस जोनासन और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई, जिसने टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। जोनासन नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाईं, जबकि शेफाली ने 44 रनों की तेज पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स और एनाबेल सदरलैंड ज्यादा देर टिक नहीं पाईं, लेकिन अंत में मैरिज़ेन कैप ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में दिल्ली शीर्ष पर

इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने चार में से दो मैच जीते थे और अंक तालिका में चौथे स्थान पर थी। लेकिन गुजरात के खिलाफ बड़ी जीत के चलते अब वह 6 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। दूसरे स्थान पर RCB के 4 अंक हैं, जबकि मुंबई और यूपी भी 4-4 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। गुजरात फिलहाल तालिका में सबसे नीचे है।

अंक तालिका:

1. दिल्ली कैपिटल्स – 6 अंक (-0.223)

2. RCB – 4 अंक (+0.619)

3. मुंबई इंडियंस – 4 अंक (+0.610)

4. यूपी वॉरियर्स – 4 अंक (+0.167)

5. गुजरात जायंट्स – 2 अंक (-0.974)

Read Also: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, 6 साल की लम्बी मशक्कत के बाद जीत के बहुत करीब, इंटरनेशनल लेवल पर होगी चर्च

Tags

wpl live