Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान में देरी, किस मुद्दे पर फंसा चयन?

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान में देरी, किस मुद्दे पर फंसा चयन?

टीम चयन बैठक में बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं. चयन बैठक चल रही है, जल्द ही टीम की घोषणा की जाएगी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2025 14:50:20 IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से शुरू होगी और 9 मार्च तक खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट के लिए अब तक 6 टीमों की घोषणा हो चुकी है. आज टीम इंडिया का ऐलान होना है. टीम चयन बैठक में बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं. चयन बैठक चल रही है, जल्द ही टीम की घोषणा की जाएगी. बता दें, 12.30 बजे टीम की घोषणा होनी थी, लेकिन बैठक अभी भी खत्म नहीं हुई है. माना जा रहा है कि कुछ खिलाड़ियों के नाम पर मंथन चल रहा है, जिसके कारण देरी हो रही है.

टीम इंडिया का शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ है. वह ग्रुप स्टेज में इन तीनों टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. टीम इंडिया 20 फरवरी से इस टूर्नामेंट में डेब्यू करेगी, इस मैच में उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा. फिर टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद ग्रुप के अपने आखिरी मैच में उसका सामना 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा.

2 बार जीता है खिताब

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. भारत अब तक इस टूर्नामेंट में दो बार खिताब जीत चुका है. साल 2002 में टीम इंडिया और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की संयुक्त विजेता रहीं. फिर फाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं, साल 2013 में टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। वहीं, आठ साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी होने जा रही है. पिछली बार यह टूर्नामेंट साल 2017 में हुआ था. तब पाकिस्तान ने फाइनल में टीम इंडिया को हराया था.

Also read…

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, सीतारमन 8वीं बार बजट पेश कर बनाएंगी नया रिकार्ड

Tags

team india