Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • MS Dhoni: अंबानी के घर पहुंचे धोनी, वायरल हो रही तस्वीरें, जानें पूरा मामला

MS Dhoni: अंबानी के घर पहुंचे धोनी, वायरल हो रही तस्वीरें, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हुई थी. दोनों की शादी ने हर जगह सुर्खियां बटोरी थी. उस शादी में बड़े और मशहूर सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी. उनकी शादी मानो किसी त्योहार की तरह सेलिब्रेट की जा रही थी. वहीं अब अनंत की पत्नी राधिका मर्चेंट ने अपना जन्मदिन […]

MS Dhoni
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2024 10:16:47 IST

नई दिल्ली: भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हुई थी. दोनों की शादी ने हर जगह सुर्खियां बटोरी थी. उस शादी में बड़े और मशहूर सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी. उनकी शादी मानो किसी त्योहार की तरह सेलिब्रेट की जा रही थी. वहीं अब अनंत की पत्नी राधिका मर्चेंट ने अपना जन्मदिन मनाया है. उन्होंने अपना बर्थडे काफी धूमधाम तरीके से मनाया है. इस बर्थडे में कई मशहूर चेहरे नजर आए हैं. साथ ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आए हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

राधिका के बर्थडे में शामिल हुए माही

सोशल मीडिया पर माही की तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही हैं. साथ ही नेटीजंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. राधिका के जन्मदिन में धोनी के अलावा कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस नजर आए. कुछ दिन पहले जब राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी हुई थी, तो उनकी शादी ने पूरे एशिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी. उस शादी में नेता, क्रिकेटर, एक्टर सभी शामिल हुए थे.

क्रिकेट इतिहास में माही जैसा कप्तान नहीं

बता दें कि जब बात क्रिकेट में सफलतम कप्तानों की आती है तो, सबसे पहले नाम महेंद्र सिंह धोनी का आता है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार 2007 में टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था. फिर तो कुछ ऐसा हुआ मानो धोनी ने उस प्वाइंट से कोई मुड़कर नहीं देखा. उसके बाद उन्होंने 2011 में वनडे विश्व कप में जीत दिलाई, फिर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता बनाया. साथ ही वे आईपीएल इतिहास के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं