Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Diego Simeone Controversial Goal Celebration: एटलेटिको के कोच डिएगो सिमोन की अश्लील हरकत कैमरे में कैद, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Diego Simeone Controversial Goal Celebration: एटलेटिको के कोच डिएगो सिमोन की अश्लील हरकत कैमरे में कैद, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Diego Simeone Controversial Goal Celebration: फुटबॉल मैच के दौरान एटलेटिको के कोच डिएगो सिमोन की एक अश्लील हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Controversial Goal Celebration Video
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2019 10:02:54 IST

नई दिल्ली. Diego Simeone Controversial Goal Celebration:खेल के मैदान पर अक्सर आपने लोगों को जोश में होश खोते देखा होगा. लेकिन आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं वह सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल फुटबॉल मैच के दौरान एटलेटिको के कोच डिएगो सिमोन की एक अश्लील हरकत कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस तरह की घटना मैदान पर की जानी चाहिए, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तरह की हरकत से आने वाली पीढ़ी पर क्या असर पड़ेगा?

दरअसल यूएफा चैंपियंस लीग में 20 फरवरी को क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम युवेंटस को स्पेनिश क्लब एटलेटिको मैड्रिड से शिकस्त झेलनी पड़ी.एटलेटिको मैड्रिड की टीम ने चैंपियंस लीग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले चरण में युवेंटस को 2-0 से हराया. रोनाल्डो इस मुकाबले में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह एक सिंगल गोल भी नहीं दाग सके.

टलेटिको मैड्रिड ने युवेंटस को 2-0 से मात दी, लेकिन मुकाबले के दौरान की एक घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. गोल के खुशी में सिमोन ने दर्शकों की ओर अश्लील इशारा कर दिया. इस घटना का वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि खेल के दौरान कई बार ऐसी घटना हो जाती है.

Afghanistan vs Ireland 1st T20I: देहरादून में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज, जानिए कौन किस पर भारी

Mumbai vs Sikkim: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का बड़ा धमाका, छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए ठोका तूफानी शतक

https://youtu.be/-euqfDvtPOI

Tags