Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • करो या मरो… क्या इंग्लैंड राजकोट में बचा पाएगा अपनी प्रतिष्ठा, या मौसम बिगाड़ेगा खेल?

करो या मरो… क्या इंग्लैंड राजकोट में बचा पाएगा अपनी प्रतिष्ठा, या मौसम बिगाड़ेगा खेल?

सीरीज के पहले दो मैचों में फैंस को बारिश की वजह से किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है. इसी तरह राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में भी बारिश का कोई खतरा नहीं है. एक्यूवेदर के अनुसार, मैच के दिन यानी आज (28 जनवरी) मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2025 13:30:40 IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मैच आज यानी मंगलवार 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जायेगा. इससे पहले खेले गए सीरीज के दोनों मैच टीम इंडिया ने जीते हैं. ऐसे में तीसरा टी20 जीतते ही टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा कर लेगी. लेकिन क्या बारिश या खराब मौसम इस मैच में बाधा डालेगा? तो आइए जानते हैं मैच के दौरान राजकोट में मौसम कैसा रहेगा.

राजकोट का मौसम

सीरीज के पहले दो मैचों में फैंस को बारिश की वजह से किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है. इसी तरह राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में भी बारिश का कोई खतरा नहीं है. एक्यूवेदर के अनुसार, मैच के दिन यानी आज (28 जनवरी) मौसम साफ रहने की उम्मीद है. बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है. दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रह सकता है.

इंग्लैंड की स्थिति

राजकोट का मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला होगा. टीम इंडिया पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है. ऐसे में अगर टीम इंडिया तीसरा मैच भी जीत जाती है तो सीरीज मेन इन ब्लू के नाम हो जाएगी. वहीं इंग्लिश टीम को सीरीज में खुद को बनाए रखने के लिए तीसरा टी20 मैच हर हाल में जीतना होगा. बता दें कि सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी.

T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.

T 20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, फिलिप साल्ट, मार्क वुड.

Also read…

हिंदू देवी-देवताओं का अपमान, मां ने कर ली आत्महत्या, ऐसी थी बिग बॉस की इस विनर की जिंदगी