Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • कुछ पता नहीं बस बोल दो! रोनाल्डो की डाइट नासा बनाता है? रमीज राजा के बयान पर फिर गूंजे ठहाके, दिग्गजों ने उड़ाया मजाक!

कुछ पता नहीं बस बोल दो! रोनाल्डो की डाइट नासा बनाता है? रमीज राजा के बयान पर फिर गूंजे ठहाके, दिग्गजों ने उड़ाया मजाक!

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर हो रहे एक टीवी शो में पाकिस्तान के पूर्व प्लेयर वसीम अकरम ने रमीज राजा के पुराने बयान को लेकर मजाक उड़ाया. उनके साथ इस शो में अजय जडेजा भी थे.

Ramij raja
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2025 18:38:25 IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर हो रहे एक क्रिकेट शो में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनिस ने मजाकिया अंदाज में पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा पर तंज कसा। इस दौरान शो के होस्ट ने भी उनका साथ दिया और भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा भी वहां मौजूद थे।

रमीज राजा ने एक टीवी शो में कहा

दरअसल, रमीज राजा ने एक टीवी शो में कहा था कि पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का डाइट प्लान नासा तैयार करता है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक बनाया गया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हो रहे इस शो में वसीम अकरम और वकार यूनिस ने दोबारा इस पर चर्चा करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में उनका मजाक उड़ाया।

शो के दौरान जब अजय जडेजा कुछ बोल रहे थे, तभी वसीम अकरम ने चुटकी लेते हुए कहा, “सुना है कि रोनाल्डो का डाइट प्लान नासा बनाती है।” इस पर शो के होस्ट ने जवाब दिया कि हां, यह बात एक बार कही गई थी। इसके बाद उन्होंने वकार यूनिस से पूछा कि यह बयान किसने दिया था। वकार ने पहले तो मजाक में कहा कि उन्होंने भी यह सुना था, लेकिन यह नहीं जानते कि किसने कहा था। इसके बाद भी जब वसीम अकरम ने जोर देकर पूछा, तब भी वकार ने नाम नहीं लिया, और दोनों जोर से हंस पड़े।

पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना

पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रही थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। यह पहली बार हुआ जब किसी मेजबान टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीता।

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उसने भारत के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेला, जहां भी उसे हार मिली। उसका तीसरा मैच बांग्लादेश के साथ था, लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो गया। इस तरह, बिना कोई जीत दर्ज किए पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया, जिससे उसके प्रशंसकों को काफी निराशा हुई।

Read Also: अफगानिस्तान की किस्मत इंग्लैंड के हाथ! क्या दक्षिण अफ्रीका की हार से मिलेगी सेमीफाइनल की टिकट?