Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ संजू सैमसन के कारण इस धाकड़ खिलाड़ी का कटा पत्ता, प्लेइंग-11 में नहीं मिलेगा मौका

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ संजू सैमसन के कारण इस धाकड़ खिलाड़ी का कटा पत्ता, प्लेइंग-11 में नहीं मिलेगा मौका

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर यानी कल से होने वाली है। पहले टी-20 मुकाबले में स्टार सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन का चुना जाना लगभग तय है। संजू लंबे-लंबे छक्के लगाने में काफी माहिर हैं और वो न्यूजीलैंड के छोटे मैदानों में काफी फायदेमंद साबित […]

SANJU SAMSON
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2022 11:00:43 IST

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर यानी कल से होने वाली है। पहले टी-20 मुकाबले में स्टार सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन का चुना जाना लगभग तय है। संजू लंबे-लंबे छक्के लगाने में काफी माहिर हैं और वो न्यूजीलैंड के छोटे मैदानों में काफी फायदेमंद साबित होंगे। ऐसे में संजू सैमसन के खेलने की वजह से एक प्लेयर को प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ सकता है।

कप्तान हार्दिक के लिए प्लेइंग-11 चुनना मुश्किल

भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर अपना पहला टी-20 मुकाबला 18 नवंबर यानी कल खेलना है। ये मैच वेलिंगटन में आयोजित होने वाला है। वहीं ये मुकाबला भारतीय सयमानुसार दोपहर 12.00 बजे शुरु होगा। टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को दी गई है। जिनके लिए प्लेइंग-11 का चुनाव करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। क्योंकि इस दौरे के लिए टीम स्क्वॉड में एक से बढ़कर एक धुरधंर खिलाड़ी को जगह दी गई है।

इस कारण संजू सैमसन की टीम में होगी वापसी

बता दें कि पहले टी-20 मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के रूप में स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन का चुना जाना लगभग तय है। इस खिलाड़ी के अंदर लंबे-लंबे छक्के जड़ने की काबिलियत है। जो न्यूजीलैंड के छोटे मैदान पर भारतीय टीम को बहुत फायदा पहुंचा सकती है। ऐसे में अगर संजू सैमसन इस टीम में फिट बैठते हैं तो एक स्टार प्लेयर को प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ सकता है।

ईशान किशन प्लेइंग-11 से हो सकते हैं बाहर

छोटे कद के युवा ईशान किशन का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में जगह बनाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। अगर संजू सैमसन ये मुकाबला खेलते हैं तो ईशान को बाहर बैठना पड़ सकता है। बता दें कि टीम के अंदर पहले से ही इनके अलावा एक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूद हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक साथ तीन-तीन विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं उतर सकती।

IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट

IPL 2023: आईपीएल टीमों ने खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को किया रिलीज, जानिए पूरी लिस्ट