Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • इंग्लैंड ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया को दिया 352 रनों का टारगेट, बेन डकेट ने लगाई सेंचुरी

इंग्लैंड ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया को दिया 352 रनों का टारगेट, बेन डकेट ने लगाई सेंचुरी

ENG vs AUS: इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 352 रनों का लक्ष्य रखा है. बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली.

England vs Australia
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2025 18:29:58 IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 351 रन बनाए। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच ने बल्लेबाजों का पूरा साथ दिया, जिसका फायदा उठाकर बेन डकेट ने 165 रनों की यादगार पारी खेली। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया। जो रूट ने भी 68 रनों की अहम पारी खेली।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो शुरुआती ओवरों में कारगर साबित हुआ। तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने 6 ओवर के भीतर इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ा। बेन डकेट और जो रूट के बीच 158 रनों की मजबूत साझेदारी हुई, जिससे इंग्लैंड की पारी को मजबूती मिली। कप्तान जोस बटलर ने भी 23 रन जोड़कर टीम के स्कोर को और आगे बढ़ाया।

इंग्लैंड ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर

इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया है। इससे पहले खेले गए मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर 320 रन था, जिसे न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। हालांकि, अंतिम पांच ओवरों में इंग्लैंड की टीम को रन बनाने में मुश्किलें आईं और उन्हें लगातार विकेट गंवाने पड़े। लेकिन जोफ्रा आर्चर की 10 गेंदों में 21 रनों की तेजतर्रार पारी ने टीम को 350 रन के पार पहुंचाने में मदद की।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर पड़ा दबाव

इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को सात गेंदबाजों का सहारा लेना पड़ा। बेन ड्वारशुइस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 66 रन देकर तीन विकेट झटके। एडम जैम्पा और मार्नस लाबुशेन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल को भी एक सफलता मिली। नाथन एलिस को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के बाकी सभी गेंदबाजों ने 6 से ज्यादा की इकॉनमी रेट से रन दिए।

Read Also: जब पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भारतीय दर्शक को मारा था! ऐसे ही कुछ ऐतिहासिक लम्हे जो कभी भुलाए नहीं जा सकते