Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • इन खेलों से उम्मीदें, पेरिस पैरालंपिक के तीसरे दिन भारत को मिल सकते हैं 4 मेडल

इन खेलों से उम्मीदें, पेरिस पैरालंपिक के तीसरे दिन भारत को मिल सकते हैं 4 मेडल

नई दिल्ली: भारत के लिए अब तक पेरिस पैरालंपिक अच्छा गुजरा है. दूसरे दिन भारत को कुल 4 मेडल मिले, जिसमें 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज हैं. अब आज यानी तीसरे दिन (31 अगस्त) को भारत के खाते में कुल 04 मेडल आने की उम्मीद है. दूसरे दिन भारत ने पैरा शूटिंग और […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2024 10:52:36 IST

नई दिल्ली: भारत के लिए अब तक पेरिस पैरालंपिक अच्छा गुजरा है. दूसरे दिन भारत को कुल 4 मेडल मिले, जिसमें 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज हैं. अब आज यानी तीसरे दिन (31 अगस्त) को भारत के खाते में कुल 04 मेडल आने की उम्मीद है. दूसरे दिन भारत ने पैरा शूटिंग और एथलेटिक्स में मेडल जीते थे. वहीं आज पैरा शूटिंग और पैरा साइकलिंग में भी गोल्ड आने की उम्मीद है.

भारतीय एथलीटों को मेडल राउंड…

मेडल लाने के लिए भारतीय एथलीटों को मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई करना होगा. आज भारत को कितने पदक मिलते हैं. ‘अवनि लेखारा’ लगातार दूसरा गोल्ड जीतने में सफल रहीं. अवनि ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड जीता था. अवनि ने पेरिस में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. इस कॉम्पिटिशन में ‘मोना अग्रवाल’ ने कांस्य पदक जीता. ‘मनीष नरवाल’ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (SH 1) कॉम्पिटिशन में रजत पदक और ‘प्रीति पाल’ ने महिलाओं की T35 श्रेणी में 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता.

आज (31 अगस्त) को भारत का शेड्यूल

पैरा बैडमिंटन

महिला सिंगल SL3 ग्रुप प्ले स्टेज – दोपहर 12 बजे

पुरुष सिंगल SL3 ग्रुप प्ले स्टेज – दोपहर 1:20 बजे

पुरुष सिंगल SL4 ग्रुप प्ले स्टेज – दोपहर 2:40 बजे

पुरुष सिंगल SL4 ग्रुप प्ले स्टेज – दोपहर 3:20 बजे

महिला सिंगल SU5 ग्रुप प्ले स्टेज – शाम 4 बजे

शूटिंग

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (योग्यता) – स्वरूप महावीर उन्हालकर – दोपहर 01:00 बजे
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (योग्यता) – रूबीना फ्रांसिस – 03.30 बजे

ट्रैक साइकिलिंग

महिलाओं की 500 मीटर टाइम ट्रायल C 1-3 (योग्यता) – ज्योति गडेरिया – दोपहर 01.30 बजे
पुरुषों की 1,000 मीटर टाइम ट्रायल C 1-3 (योग्यता) – अरशद शेख – 01.49 बजे

नौकायान

मिक्स्ड PR3 डबल स्कल्स (रेपेचेज) – भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले) – 03.00 अपराह्न

आर्चरी

महिला कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन 2) – सरिता देवी बनाम एलोनोरा सारती (इटली) – 07.00 PM
महिला कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन 8) – सरिता देवी बनाम मारियाना ज़ुनिगा (चिली) – 08.59 PM

एथलेटिक्स

पुरुष भाला फेंक F57 (पदक इवेंट) – प्रवीण कुमार – रात 10.30 बजे

Also read…

कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा