Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Fifa World Cup: फीफा का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा भारी

Fifa World Cup: फीफा का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा भारी

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला जा चुका है, जिसमें मेसी की टीम ने 3-0 की एकतरफा जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई। अब दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज देर रात खेला जाएगा। ये महामुकाबला मौजूदा फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन […]

Fifa World Cup
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2022 15:39:49 IST

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला जा चुका है, जिसमें मेसी की टीम ने 3-0 की एकतरफा जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई। अब दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज देर रात खेला जाएगा। ये महामुकाबला मौजूदा फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन फ्रांस और मोरक्को के बीच होगा। ऐसे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैुनएल मैक्रों भी ये मुकाबला देखने पहुंच सकते हैं।

फ्रांस का पलड़ा है भारी

बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस की रैकिंग 4 है। वहीं अगर बात मोरक्को फुटबॉल टीम की करें तो इनकी पोजिशन इस रैकिंग में 22वीं है। ये दोनों टीमे आपस में कुल 11 बार मुकाबले में भिड़ी हैं। इन 11 मैचों में 7 बार फ्रांस ने जीत दर्ज की है तो मोरक्को के खाते में 1 जीत हासिल हुई है। ऐसे में फ्रांस का मोरक्को के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन है। इसके अलावा दोनों टीमें पिछली बार 15 साल पहले भिड़ी थी जो 2-2 ड्रा हुआ था।

3-0 से जीती मेसी की टीम

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को 3-0 से एकतरफा हरा कर फाइनल में प्रवेश कर गई है। अर्जेंटीना के जीत के असली हीरो कप्तान मेसी और अलवारेज रहे। अल्वारेज ने 2 तो मेसी ने 1 गोल दागे। वर्ल्ड कप का ये सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार देर रात क्रोएशिया औऱ अर्जेंटीना के बीच खेला गया। जिसमें मेसी की टीम ने क्रोएशिया को 3-0 से एकतरफा मात दी।

2014 फाइनल में थी अर्जेंटीनी

बता दें कि अर्जेंटीना ने साल 2014 के बाद पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। अब इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाला है। इस मैच की विजेता टीम फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ने वाली है।

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला आज, भारत की खराब शुरुआत

IND vs BAN: पहले टेस्ट में विराट कोहली हुए फ्लॉप, टेस्ट में अभी भी शतकों का सूखा बरकरार