Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला आज, कप्तान हरमनप्रीत की होगी वापसी

भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला आज, कप्तान हरमनप्रीत की होगी वापसी

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज यानी सोमवार को एशियन गेम्स 2023 के स्वर्ण पदक के लिए श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। भारत और श्रीलंका का मुकाबला चाइना के हांगझोऊ में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच एशियाई खेल 2023 महिला क्रिकेट का फाइनल मुकाबले का भारत में लाइव प्रसारण किया जाएगा। […]

भारतीय टीम के पास गोल्ड जीतने का मौका, फाइनल में श्रीलंका से होगी भिड़ंत
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2023 07:48:31 IST

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज यानी सोमवार को एशियन गेम्स 2023 के स्वर्ण पदक के लिए श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। भारत और श्रीलंका का मुकाबला चाइना के हांगझोऊ में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच एशियाई खेल 2023 महिला क्रिकेट का फाइनल मुकाबले का भारत में लाइव प्रसारण किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि एशियन गेम्स में क्रिकेट T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है।

सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया

भारत ने एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। फाइनल में जाने के बाद एशियाई खेल के क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। वहीं अब टीम की नजर गोल्ड पर रहेगी। आपको बता दें कि एशियन गेम्स के 2010 और 2014 संस्करण में क्रिकेट खेला गया था, लेकिन भारतीय टीम ने इस आयोजन में हिस्सा नहीं लिया था।

हरमनप्रीत की वापसी

हरमनप्रीत कौर, जो ICC द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के कारण पहले दो मैचों में उपस्थित नहीं थी। वह सोमवार को चयन के लिए उपलब्ध रहेंगी और टीम की कमान भी उन्हीं के हाथों में होगी। बता दें कि भारत ने बेहतर वरीयता प्राप्त होने के कारण सीधे क्वार्टरफाइनल से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की थी।

श्रीलंका के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड?

हांगझोऊ में श्रीलंका की टीम ने पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में थाईलैंड को हराने के बाद सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ 23 मैचों में भारतीय टीम ने 18 बार जीत दर्ज की है।