Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: पहले शुभमन गिल का आया तूफान, फिर कहर बनकर बरसे सिराज

IND vs NZ: पहले शुभमन गिल का आया तूफान, फिर कहर बनकर बरसे सिराज

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी यानी कल खेला गया। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर 12 रनों से जीत दर्जी की। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस वनडे सीरीज में 1-0 […]

Team India
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2023 11:41:47 IST

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी यानी कल खेला गया। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर 12 रनों से जीत दर्जी की। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।

भारत की सधी शुरुआत

बता दें कि वनडे सीरीज में पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और न्यूजीलैंड को गेंदबाजी करने का न्यौता दिया। भारत के बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने के लिए क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल उतरें। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई। भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने के बावजूद रोहित 38 गेंदों पर 34 रन बनाकर जल्दी चलते बने।

गिल ने जड़ा पहला दौहरा शतक

क्रीज की एक छोर पर शुभमन गिल लगातार टिके हुए थे। उन्होंने 149 गेंदों पर 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139 का था और उन्होंने 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। गिल की मदद से भारत ने 349 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया और कीवियों को जीतने के लिए 337 रनों का लक्ष्य दिया।

सिराज ने चटकाए 4 विकेट

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम दबाव में आ गई। एक समय उन्होंने 131 रनों पर अपने कुल 6 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सीराज ने लिया उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

जीत के करीब ले गए ब्रेसवेल

लेकिन फिर क्रीज पर बल्लेबाजी करने माइकल ब्रेसवेल आए। इन्होंने 78 गेंदों पर 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपने पारी में 12 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। लगभग 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के जीत करीब ला दिया था, लेकिन आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने उनका विकेट लेकर भारत को 12 रनों से रोमाचंक जीत दिलाई।

IND vs NZ: ईशान किशन की हरकत पर आगबबूला हुए हुए सुनील गावस्कर, लगाई क्लास

Rohit Sharma: रोहित ने धोनी को पछाड़ा, बने भारत के नए सिक्सर किंग