Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली-रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

विराट कोहली-रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी? इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

Rohit Sharma and virat Kohli
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2024 23:12:03 IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से जल्द संन्यास ले सकते हैं। क्या यह उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी? इस सवाल पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने अपनी राय दी है।

तीन से चार साल तक क्रिकेट खेलने की क्षमता

रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली में अभी तीन से चार साल तक क्रिकेट खेलने की क्षमता है, हालांकि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा फॉर्म और तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे हैं। शास्त्री ने कहा, “विराट कोहली अगले तीन-चार साल और खेल सकते हैं। उनका खेल पहले जैसा नहीं रहा, लेकिन उन्हें इस समय की चुनौतियों से पार पाना होगा।” वहीं, रोहित शर्मा को अपनी तकनीक और खेल के बारे में विचार करने की आवश्यकता है।

रोहित शर्मा के खराब फॉर्म

रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर शास्त्री ने कहा कि कई बार वे शॉट खेलने में देर करते हैं और उनकी तकनीक में भी समस्याएं नजर आ रही हैं, विशेष रूप से उनके आगे के पैर की मूवमेंट में। शास्त्री का मानना है कि रोहित को अब निर्णय लेने की जरूरत है, क्योंकि उनकी तकनीक पहले जैसी नहीं रही। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट और रोहित टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में क्या निर्णय लेते हैं।

सिडनी टेस्ट पर निर्भर

देखा जाए तो दोनों खिलाड़ी क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम हैं, भारत के लिए इनकी कई निर्णायक पारी आज भी लोगों के दिलों और दिमाग में हैं। टेस्ट क्रिकेट मैच के लिहाज से देखा जाए तो दोनों खिलाड़ियों से अपेक्षानुसार प्रदर्शन नहीं किया हैं। बहुत कुछ सिडनी टेस्ट पर भी निर्भर करता है कि भारत के हिट-मैन और किंग कोहली का करियर टेस्ट क्रिकेट में किस दिशा में जाता है।

Read Also: बुमराह ने किया ऐसा कारनामा, दुनिया जगत में रचा इतिहास, 20 की औसत से लिए इतने विकेट

Tags

Virat Kohl