नई दिल्ली। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि फिटनेस के मामले में विराट बाबर से कहीं बेहतर हैं।
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर बड़ी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ” विराट कोहली भारत के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इसी तरह बाबर आजम पाकिस्तान के बेहतरीन प्लेयर हैं। दरअसल विराट विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और बाबर भी हैं, लेकिन फिटनेस के मामले में कोहली कहीं बेहतर हैं। ”
पूर्व हरफनमौला पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल रजाक ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि, ‘ विराट कोहली का फिटनेस विश्व स्तरीय है और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम उनके सामने कहीं नहीं ठहरते हैं। रज्जाक ने आगे कहा है कि विराट जैसा खिलाड़ी बनने के लिए हर पहलू पर काम करना होगा। ‘
रज्जाक ने विराट के इरादे की सराहना की और बताया, ” विराट कोहली उत्कृष्ट और शानदार खिलाड़ी हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि वो अपने टीम को साथ लेकर चलते हैं और उनकी मंशा हमेशा सकारात्मकता होती है। इसके अलावा विराट अपने कौशल का बखूबी इस्तेमाल करते हैं। “