Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • FIFA World Cup: लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा फ्रांस, दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है टीम

FIFA World Cup: लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा फ्रांस, दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है टीम

नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में हो रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये महामुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन फांस और मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना से होने वाला है। रात 8.30 शुरु होगा मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना के बीच आज फीफा वर्ल्ड कप […]

France
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2022 12:37:22 IST

नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में हो रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये महामुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन फांस और मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना से होने वाला है।

रात 8.30 शुरु होगा मुकाबला

डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना के बीच आज फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होने वाला है। ये महामुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरु होगा। ये मैच कतर के लुसैल स्टेडियम में होने वाला है।

क्रोएशिया से हुआ था भिड़ंत

बता दें कि फ्रांस ने लगातार दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाया है। साल 2018 में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में भी फ्रांस ने जगह बनाई थी। जिसमें इसका मुकाबला मोड्रिच की कप्तानी वाली क्रोएशिया टीम से हुई थी और फ्रांस को जीत मिली थी।

स्टार प्लेयर्स से सजा है फ्रांस

अगर इस बार फ्रांस को जीतना है तो उसे स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना को हराना होगा। स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे, ओलिविर जिरूड और एंटोनी ग्रीजमैन जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी फ्रांस फुटबॉल टीम मजबूत नजर आ रही है।

6 मैच में 13 गोल दागा फ्रांस

गौरतलब है कि एम्बाप्पे गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। फीफा 2022 में फ्रांस ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 13 गोल किए हैं। जबकि स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे ने अकेले कुल 5 गोल दागे हैं।

नंबर 3 पर रही क्रोएशिया

पहली बार कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी फीफा वर्ल्ड कप में क्रोएशिया की फुटबॉल टीम ने नंबर 3 की पोजिशन पर रहते हुए टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म किया। दरअसल शनिवार यानी कल टूर्नामेंट के तीसरे पोजिशन के लिए मुकबला खेला गया, जिसमें क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से करारी शिकस्त दी।

FIFA World Cup: क्रोएशिया बनी नंबर 3 टीम, मोरक्को को 2-1 से दी करारी शिकस्त