Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • टी-20 वर्ल्ड कप: विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर गौतम गंभीर ने दी बाबर को नसीहत

टी-20 वर्ल्ड कप: विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर गौतम गंभीर ने दी बाबर को नसीहत

नई दिल्ली । टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान लगभग सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम साबित हुई, पाकिस्तान की इस परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज एवं सांसद गौतम गंभीर ने बाबर आज़म पर आरोप लगाते हुए सलाह दी है। क्या आरोप लगाया ? पाकिस्तान का टी-20 2022 में प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा, जहां एक […]

Gautam Gambhir on Babar Azam
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2022 14:23:24 IST

नई दिल्ली । टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान लगभग सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम साबित हुई, पाकिस्तान की इस परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज एवं सांसद गौतम गंभीर ने बाबर आज़म पर आरोप लगाते हुए सलाह दी है।

क्या आरोप लगाया ?

पाकिस्तान का टी-20 2022 में प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा, जहां एक ओर उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के सामने भी नतमस्तक होना पड़ा। जिम्बाब्वे से हार की वजह सिर्फ पाकिस्तान की ख़राब बल्लेबाजी रही, पाकिस्तान की सलामी जोड़ी समस्त सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही, जिसको लेकर गौतम गंभीर ने ट्विट के माध्यम से पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म पर तंज कसा है, उन्होने बाबर आज़म को सेल्फिश कहते हुए उन्हें अपना डाउन चेंज करने की सलाह दी है।

क्यों लगाया यह आरोप ?

एशिया कप से लेकर टी-20 विश्व कप तक बाबर आज़म अपनी पुरानी फॉर्म मे लौटने में नाकामयाब रहे हैं, जहां एक ओर रिज़वान हर दूसरे मैच में बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं तो वहीं, बाबर आज़म किसी भी मैच में उनके साथ साझेदारी करने में नाकाम साबित हुए, इन्हीं सब बातों को लेकर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बाबर आज़म को डाउन बदलने की सलाह दी, और रिज़वान के साथ फख़र ज़मान को ओपनिंग करने के फैसले को अहम बताया। उन्होंने कहा कि बाबर आज़म सेल्फिश हैं वह टीम से पहले अपने लिए सोचते हैं, वह सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर रिकॉर्ड बनाना महत्वपूर्ण मान रहे हैं उनका यही फैसला उन्हें नाकाम कर रहा है।

कोहली भी रहे हैं विदआउट फॉर्म

बाबर आज़म ही नही बल्कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, शाहिद आफरीदी जैसे खिलाड़ियों ने भी खराब फॉर्म का सामना किया है लेकिन डाउन में फेरबदल कर के फार्म में वापस आने में मदद भी मिली है। गंभीर के इस बयान को तंज न मानकर यदि सलाह माना जाए तो उनका यह ट्वीट बाबर के लिए औषधि का काम कर सकता है।

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले क्रिकेटर