Gautam Gambhir Death Threat: पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मरने की धमकी मिली है। गंभीर को यह धमकी आईएसआईएस कश्मीर के तरफ से दिया गया है। गौतम गंभीर ने धमकी की जानकारी खुद दिल्ली पुलिस से संपर्क कर दिया है।मामले में फ़िलहाल एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। धमकी के बाद गंभीर ने अपने परिवार की सुरक्षा की मांग दिल्ली पुलिस से की है। गंभीर को यह धमकी बुधवार को मिली है।
गौतम गंभीर ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के सांसद रहे हैं। वर्तमान में वो भारतीय टीम के साथ बतौर मुख्य कोच जुड़े हैं। इंडियन टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी भी इनके ही कोचिंग में जीती है। इसके पूर्व में गंभीर ने लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर बैटर खेलते थे। गौतम गंभीर को अक्सर बड़े मैच और बड़े टूर्नामेंट का खिलाडी माना जाता था। गंभीर द्वारा.2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली गई पारी आज भी सबके झेहन में है।
गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी उस समय मिली है जब पूरा देश पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से गुस्से में है।जानकारी के मुताबिक गंभीर को धमकी एक मेल के माध्यम से मिली है। अज्ञात मेलकर्ता ने उन्हें मेल कर आई विल किल यू लिखा है। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई है। मंगलवार को ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 बेकसूर पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
रातोंरात बर्बाद हुआ PAK! जानिए कैसे सिंधु जल समझौता रद्द होते ही बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान