Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • तीन साल बाद गौतम गंभीर कराएंगे इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री, श्रीलंका दौरे पर जगह पक्की

तीन साल बाद गौतम गंभीर कराएंगे इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री, श्रीलंका दौरे पर जगह पक्की

नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद टीम इंडिया का अगला मुख्य कोच गौतम गंभीर को बनाया गया है. गौतम गंभीर टीम में अपनी जरूरतों के मुताबिक बदलाव कर रहे हैं. खबर है कि गौतम गंभीर जल्द ही नवदीप सैनी को टीम में वापस लेकर आएंगे. नवदीप सैनी को मिल सकता है […]

INDIA TOUR OF SRILANKA
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2024 17:30:51 IST

नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद टीम इंडिया का अगला मुख्य कोच गौतम गंभीर को बनाया गया है. गौतम गंभीर टीम में अपनी जरूरतों के मुताबिक बदलाव कर रहे हैं. खबर है कि गौतम गंभीर जल्द ही नवदीप सैनी को टीम में वापस लेकर आएंगे.

नवदीप सैनी को मिल सकता है मौका

भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा. कई रिपोर्ट्स का दावा है कि गौतम गंभीर श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 मैचों में नवदीप सैनी का चयन कर सकते हैं. नवदीप सैनी को टी20 फॉर्मट में नई गेंद और पुरानी गेंद से बॉलिंग करने में महारत हासिल है. नवदीप सैनी ने तीन साल पहले भारतीय टीम के लिए कोई मैच खेला था.

गौतम गंभीर के कोच ने दिया बयान

संजय भारद्वाज, जो कि गौतम गंभीर के बचपन के कोच हैं उन्होंने भी टीम में नवदीप सैनी और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को चुन सकते है.

बता दें कि नवदीप सैनी को पहली बार गौतम गंभीर ही क्रिकेट की मुख्य धारा में लेकर आए थे. पहले नवदीप अक्सर गौतम गंभीर को नेट में प्रैक्टिस के लिए बॉलिंग किया करते थे लेकिन उनकी प्रतिभा को देखकर गौतम ने उन्हें क्रिकेट खेलने में मदद की थी.

Ind vs Sl टी20 संभावित स्क्वाड (भारत)

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, यशस्वी खिलाड़ी, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजय सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, नवदीप सैनी , खलील अहमद.

 

ये भी पढ़ें-जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1 से जीत के बाद यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल की ICC T20I में शानदार रैंकिंग हुई

कोच फर्म ही सीरियस ने लिया जय शाह से पंगा, होली-सूर्या को लेकर लड़ाई?