Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • गावस्कर ने दिया गुरुमंत्र, सचिन ने दी सलाह, क्या अब चलेगा कोहली का बल्ला ?

गावस्कर ने दिया गुरुमंत्र, सचिन ने दी सलाह, क्या अब चलेगा कोहली का बल्ला ?

क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोहली को...

Sachin And Kohli
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2024 23:20:22 IST

नई दिल्ली : विराट कोहली गाबा टेस्ट में फ्लॉप रहे थे। भारत की पहली पारी के दौरान, कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को छेड़ते हुए आउट हो गए थे और कीपर को कैच थमा दिया था। इस तरह आउट होने के बाद, क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोहली को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से कुछ सीखने की आवश्यकता है, जैसा कि तेंदुलकर ने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सिडनी टेस्ट में किया था। उस मैच में सचिन ने कवर ड्राइव का इस्तेमाल किए बिना 241 रनों की शानदार पारी खेली थी।

गावस्कर ने कहा

गावस्कर ने एक टेलीविजन चैनल पर बात करते हुए कहा, “कोहली को यह देखना चाहिए कि सचिन ने 2004 में क्या किया था। शुरुआत के तीन टेस्ट मैचों में वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट हो रहे थे और स्लिप या शॉर्ट गली में कैच हो रहे थे। लेकिन सिडनी टेस्ट में उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह कवर ड्राइव से बचेंगे। उन्होंने गेंदबाजों के फॉलो-थ्रू और मिड-ऑफ फील्डर के दाईं ओर की गेंदों को खेलना शुरू किया। उन्होंने शायद ही कवर ड्राइव का इस्तेमाल किया। मुझे लगता है कि 200-220 रन के करीब पहुंचने के बाद ही उन्होंने इसे खेला।”

सचिन ने नाबाद 241 रन बनाए थे

गावस्कर ने आगे कहा, “ऐसा मानसिक नियंत्रण होना चाहिए। 2003-04 के सिडनी टेस्ट में सचिन ने शानदार वापसी की थी, जहां वह कवर ड्राइव खेलने की कोशिश में बार-बार आउट हो रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की रणनीति को समझते हुए कवर ड्राइव को अपने खेल से हटा दिया। सचिन ने 436 गेंदों पर नाबाद 241 रन बनाए, जिससे भारत ने पारी घोषित करने से पहले 705/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह पारी धैर्य और संयम का बेहतरीन उदाहरण थी, क्योंकि सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सभी प्रयासों को विफल कर दिया।”

Read Also : आ गया शेड्यूल ! 19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी