Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL : गिल ने पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग को छोड़ा पीछे, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

IPL : गिल ने पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग को छोड़ा पीछे, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

नई दिल्ली : गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जमाया. आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मुंबई और गुजरात के बीच खेला गया था. यह मुकाबाल गुजरात जीतकर फाइनल में पहुंच गई है. अब उसका सामना आईपीएल में 4 बार की […]

गिल ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2023 21:15:30 IST

नई दिल्ली : गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जमाया. आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मुंबई और गुजरात के बीच खेला गया था. यह मुकाबाल गुजरात जीतकर फाइनल में पहुंच गई है. अब उसका सामना आईपीएल में 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. गिल ने मुंबई के खिलाफ ताबड़तोड़ 60 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए. उन्होंने शतक लगाते ही भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सहगाव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

मौजूदा आईपीएल सीजन में गिल 3 शतक लगा चुके है और 851 रन बना लिए है. अभी तक के आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ में व्यक्तिगत इतने रन किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाए थे. इससे पहले 2014 में सहगाव ने चेन्नई के खिलाफ 122 रन की व्यक्तिगत पारी खेली थी. इसी के साथ प्लेऑफ के मैच में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है जो शतक जड़े हैं.

सीएसके और गुजरात में होगी खिताबी जंग

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दोनों फाइनल टीमों का चुनाव हो चुका है. इस आईपीएल का फाइनल, सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में गुजरात और चेन्नई का ये तीसरा और आखिरी मुकाबला होने जा रहा है. इससे पहले के हुए दो मुकाबलों में दोनों टीम 1-1 जीत के साथ बराबरी पर चल रहे है.

कब और कहां होगा मुकबला

इस इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच रविवार 29 मई को होने वाला है. ये मैच गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसकी शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी. जिससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होता है.

दिल्ली: केंद्र ने SC के फैसले को पलटा, LG के पास ही रहेंगे ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार, अध्यादेश जारी

दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं