Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Goldmedalist Sudhir: सुधीर लगातार 7 बार रह चुके हैं नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट, अब कॉमनवेल्थ में अपने नाम किया स्वर्ण पदक

Goldmedalist Sudhir: सुधीर लगातार 7 बार रह चुके हैं नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट, अब कॉमनवेल्थ में अपने नाम किया स्वर्ण पदक

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में 22वां कॉमनवेल्थ गेम्स खेला जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक भारत इस टूर्नामेंट में कुल 6 गोल्ड मेडल जीते हैं। देश को अपना छठा गोल्ड मेडल भारतीय पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने दिलाया। इनके पदक जीतते ही पैरा पावरलिफ्टिंग में […]

Goldmedalist Sudhir
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2022 10:28:21 IST

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में 22वां कॉमनवेल्थ गेम्स खेला जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक भारत इस टूर्नामेंट में कुल 6 गोल्ड मेडल जीते हैं। देश को अपना छठा गोल्ड मेडल भारतीय पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने दिलाया। इनके पदक जीतते ही पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत के खाते में यह पहला गोल्ड आया है।

स्ट्रांगमैन ऑफ इंडिया भी रह चुके हैं सुधीर

बता दें कि सुधीर लगातार सात बार के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। ऐसे में भारतवासियों को उनसे कॉमनवेल्थ में भी सोना जीतने की ही उम्मीद थी। इन्होंने भारत के लोगों को निराश नहीं किया और गोल्ड जीतकर उनके उम्मीदों पर खरे उतरे। सात बार नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रहने के साथ ही सुधीर दो बार के स्ट्रांगमैन ऑफ इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।

सुधीर ने उठाया रिकॉर्ड 212 किलो वजन

बर्मिंगम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। खास करके वेटलिफ्टिंग में भारत के खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित होने के बहुत से पल दिए हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम पैरा पावरलिफ्टर सुधीर का भी जुड़ गया है। 87.30 वजनी सुधीर ने अपने पहले प्रयास में 208kg वजन उठाया औप दूसरे प्रयास में रिकॉर्ड 212kg वजन उठाकर देश को छठा गोल्ड और कुल 20वां पदक दिलाया है। इसी के साथ इन्होंने एक और इतिहास रचा है। दरअसल पैरा-पावरलिफ्टिंग (दिव्यांग एथलीट्स की वेटलिफ्टिंग) में भारत ने अपना पहला गोल्ड जीता है। इससे पहले इस कैटेगरी में देश के नाम कोई गोल्ड नहीं था।

सुधीर ने बनाया ये रिकॉर्ड

बता दें कि 87.30 किलो वजनी सुधीर ने रैक हाइट 14 के साथ पहले प्रयास में 208 kg वजन उठाया। वहीं, दूसरे प्रयास में उन्होंने 212 kg वजन उठाया। 212 kg के भारी भरकम वजन की लिफ्ट के साथ सुधीर ने नया गेम्स रिकॉर्ड भी अपने नाम कायम किया। हालांकि अपने आखिरी अटैम्प्ट में ये 217 kg वजन को उठाने में नाकाम रहे। टेबल बोर्ड में 134.5 पॉइंट्स लेकर सुधीर टॉप पर रहे और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

CWG 2022: भारत को मिला 20वां पदक, पैरा पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने जीता गोल्ड

IND vs WI: सीरीज के चौथे टी-20 मैच में कप्तान रोहित लेंगे बड़ा फैसला, इन दो खिलाड़ियों को करेंगे टीम से बाहर!