Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • पेरिस ओलंपिक में बढ़ती गर्मी से परेशान भारतीय खिलाड़ियों के लिए भारत सरकार ने भेजे 40 AC

पेरिस ओलंपिक में बढ़ती गर्मी से परेशान भारतीय खिलाड़ियों के लिए भारत सरकार ने भेजे 40 AC

नई दिल्लीः खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय खिलाड़ियों को पेरिस में बढ़ते तापमान और गर्मी से राहत दिलवाने के लिए 40 पोर्टेबल एयर कंडीशनर उपलब्ध कराए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ओलंपिक खेल गांव में खिलाड़ियों को गर्मी और उमस से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। खिलाड़ी पसीना बहाते आए नजर खेल मंत्रालय […]

Indian Players
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2024 18:15:23 IST

नई दिल्लीः खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय खिलाड़ियों को पेरिस में बढ़ते तापमान और गर्मी से राहत दिलवाने के लिए 40 पोर्टेबल एयर कंडीशनर उपलब्ध कराए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ओलंपिक खेल गांव में खिलाड़ियों को गर्मी और उमस से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

खिलाड़ी पसीना बहाते आए नजर

खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ के बीच विचार-विमर्श के बाद इन 40 एयर कंडीशनर्स को खरीद कर खेल गांव में भेजा गया है. इसके बाद उन्हें खेल गांव में भारतीय एथलीटों के कमरों में लगवाया गया। “पेरिस और चेटौरॉक्स में हो रहे खेलों के दौरान तापमान में वृद्धि के कारण खिलाड़ियों को काफी कठिनाई हो रही थी। लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बीच खिलाड़ी स्वप्निल कुसाले सहित सभी आठ फाइनलिस्ट चेटौरॉक्स शूटिंग रेंज में पसीना बहाते नजर आए।

Ac for players

40 डिग्री सेल्सियस तापमान

खबरों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में पेरिस का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पेरिस ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने पहले कहा था कि वे कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए एयर कंडीशनिंग का उपयोग नहीं करेंगे। हालांकि, कई देशों की टीमों ने इस निर्णय पर असहमति जताई थी। आयोजकों ने खेल गांव में तापमान को नियंत्रित करने के लिए अंडरफ्लोर कूलिंग मैकेनिज्म और बिल्ट-इन इंसुलेशन जैसे उपाय किए थे।

Paris Olympics 2024: How AI is transforming this historic sporting event -  BusinessToday

प्रदर्शन में होगा सुधार

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने शुरुआत से ही अपने खिलाड़ियों के लिए एसी का इंतजाम कर रखा था. वहीं शुक्रवार को यह निर्णय लिया गया और इसका खर्च मंत्रालय उठा रहा है। उन्होंने कहा कि एसी यूनिट्स को प्लग एंड प्ले किया जा सकता है और खिलाड़ियों ने उनका उपयोग करना शुरू कर दिया है। इससे उम्मीद है कि उन्हें अधिक आराम मिलेग। इसके अलावा उनके प्रदर्शन में सुधार हो सकेगा।

ये भी पढ़ें: क्वार्टर फाइनल में पहुंची तीरंदाज दीपिका कुमारी, मेडल जीतने पर रहेगी नजर