Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • गिल और पंत की शानदार वापसी, दोनों ने खेली शानदार शतकीय पारी

गिल और पंत की शानदार वापसी, दोनों ने खेली शानदार शतकीय पारी

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन था, जहां पर पंत और गिल के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली. बता दें कि मैच के दूसरे दिन भारत का स्कोर 3 विकेट गंवाकर 81 रन पर था। इस दौरान शुभमन गिल 33 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ […]

Test MAtch India Vs Bengluru
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2024 20:32:50 IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन था, जहां पर पंत और गिल के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली. बता दें कि मैच के दूसरे दिन भारत का स्कोर 3 विकेट गंवाकर 81 रन पर था। इस दौरान शुभमन गिल 33 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 12 रन बनाकर नाबाद हुए थे। हालांकि आज के दिन शुरूआत से ही दोनों बल्लेबाज बांग्लादेश के बॉलरो पर जम के बरसे ।

गिल और पंत की शानदार शतकीय पारी

तीसरे दिन के शुरूआत में अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शुरू से ही आक्रमक रवैया अपनाया। वहीं अपने शतक को पुरा किया। ऋषभ पंत ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 4 गगन चूमि छक्के की मदद से 109 रन की शतकीय पारी खेली. तो वहीं कुछ वक्त से खामोश चल रहा शुभमन गिल का बल्ला आज बोल पड़ा. गिल ने 176 गेंदो का सामना करते हुए 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 119 रन की बेहतरीन पारी खेली।

बांग्लादेश के आगे 515 रन का बड़ा लक्ष्य

तीसरे दिन भारत ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए 515 रन का विशालकाय लक्ष्य बांग्लादेश के आगे रख दिया। इसी के साथ भारत ने अपनी पकड़ मैच पर और मजबूत कर ली है। दूसरे दिन के अतं तक भारत 3 विकेट खोकर 81 रन पर था. अब तीसरे दिन इनिंग को बढ़ाते हुए गिल और पंत के शानदार शतक की मदद से टीम ने 4 विकेट खोकर 287 रन पर पारी समाप्त की घोषणा की। भारत कि तरफ से गिल ने सर्वाधिक 119 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. वहीं टीम की आखिरी जोड़ी गिल और केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहें।

यह भी पढ़ें: IND Vs/ BAN Test Match : तीसरे दिन के अंत तक, भारतीय टीम जीत के और करीब…