Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • इंग्लैंड की धमाकेदार शुरुआत, लेकिन दो बड़े झटके! 100 का आंकड़ा पार

इंग्लैंड की धमाकेदार शुरुआत, लेकिन दो बड़े झटके! 100 का आंकड़ा पार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों टीमें ग्रुप बी में शामिल हैं...

Aus vs Eng
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2025 15:57:06 IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों टीमें ग्रुप बी में शामिल हैं।

अब तक के मैच की स्थिति के अनुसार, इंग्लैंड ने 16 ओवर में 113 रन बना लिए हैं, लेकिन दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड ने तेज शुरुआत की, मगर कुछ गैर-जरूरी विकेट खोने से उनकी लय बाधित हुई है। इस ग्रुप का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच हुआ था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ संभाल रहे हैं, जबकि इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर के हाथों में है। ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभवी गेंदबाज एडम ज़म्पा हैं, हालांकि कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

संभावित ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा।

इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे सीरीज़ में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार है।

संभावित इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमें संतुलित नजर आ रही हैं।

Read Also: विराट से बोल दो.., भारत पाक मैच पर IITबाबा ने की ऐसी भविष्यवाणी, टेंशन में आ गई टीम, फैंस के बीच मचा कोहराम