Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • GT vs DC: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को दी मात, बरकरार रखी प्लेऑफ की उम्मीद

GT vs DC: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को दी मात, बरकरार रखी प्लेऑफ की उम्मीद

नई दिल्ली। कल यानी 2 मई को इस इंडियन प्रीमियर लीग का 44वां मुकाबला खेला गया। जो कि दिल्ली प्कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस के साथ-साथ मैच भी अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि उनके लिए […]

GT vs DC: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को दी मात, बरकरार रखी प्लेऑफ की उम्मीद
inkhbar News
  • Last Updated: May 3, 2023 08:58:54 IST

नई दिल्ली। कल यानी 2 मई को इस इंडियन प्रीमियर लीग का 44वां मुकाबला खेला गया। जो कि दिल्ली प्कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस के साथ-साथ मैच भी अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि उनके लिए फायदा का सौदा साबित हुआ।

दिल्ली प्लेऑफ की रेस में बरकरार

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकाबला बेहद ही जरुरी था जिसे जीतकर दिल्ली ने प्लेऑफ में अपनी जगह बचा ली है। दिल्ली का यह 9वां मुकाबला था जिसमें ये उनकी तीसरी जीत थी। जबकि गुजरात टाइटन्स की टीमअभी तक 9 में से 6 मैच जीत चुकी है जिसके साथ वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है।

5 रनों से हारी गुजरत

जारी इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जीत के लिए दिल्ली ने गुजरात को 131 रनों का आसान लक्ष्य दिया था। गुजरात का प्रदर्शन शुरु से ही खराब रहा साथ ही टीम के दोनों ओपनर शुभमन गिल और साहा भी नहीं चले और सस्ते में पवेलियन लौट गए। गुजरात मात्र 5 रनों से ये मुकाबला हार गई।