Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • GT Vs RR: राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, हसरंगा की जगह फारूकी को मौका

GT Vs RR: राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, हसरंगा की जगह फारूकी को मौका

बता दें कि राजस्थान की ओर से वनिंदु हसरंगा आज मैच नहीं खेल रहे हैं। बताया जा रहा है कि निजी कारणों से वो मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह पर टीम ने फजल हक फारुकी को मौका दिया है। वहीं, गुजरात टाइटंस ने अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं किया है।

GT Vs RR
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2025 19:34:07 IST

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 23वां मैच आज गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। फिलहाल मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

बता दें कि राजस्थान की ओर से वनिंदु हसरंगा आज मैच नहीं खेल रहे हैं। बताया जा रहा है कि निजी कारणों से वो मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह पर टीम ने फजल हक फारुकी को मौका दिया है। वहीं, गुजरात टाइटंस ने अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट : वॉशिंगटन सुंदर, अरशद खान, महिपाल लोमरोर, सिंधू।

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, फजल हक फारुकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

यह भी पढ़ें-

IPL 2025: प्रियांश आर्य ने ठोका तूफानी शतक, बने पंजाब किंग्स के लिए दूसरा सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले खिलाड़ी

Tags

IPL 2025