Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Happy Birthday Rahul Dravid: 51 साल के हुए भारतीय कोच राहुल द्रविड़, ये हैं उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारियां

Happy Birthday Rahul Dravid: 51 साल के हुए भारतीय कोच राहुल द्रविड़, ये हैं उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारियां

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ 51 साल के हो चुके हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर ही भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी। मोहाली के मैदान पर भारतीय टीम जीत के साथ द्रविड़ को जन्मदिन का तोहफा देना चाहेगी। बता दें कि ये सीरीज इस साल होने […]

Rahul Dravid
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2024 10:01:28 IST

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ 51 साल के हो चुके हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर ही भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी। मोहाली के मैदान पर भारतीय टीम जीत के साथ द्रविड़ को जन्मदिन का तोहफा देना चाहेगी। बता दें कि ये सीरीज इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज है। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। द्रविड़ ने भी बल्लेबाज के तौर पर कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और कई लोगों का दिन खास बनाया है। आइए बताते हैं उनके करियर की बेहतरीन पारियों के बारे में।

पाकिस्तान के खिलाफ 270 रनों की पारी

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में द्रविड़ ने 270 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें सीरीज में एक-एक की बराबरी पर थीं। भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को 224 पर आल ऑउट कर दिया और इसके जवाब में 600 रन बनाए। द्रविड़ ने इस मैच में 270 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 180 रन

साल 2000 में भारत ने ईडन गार्डन्स के ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इसे भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत के रूप में भी देका जाता है और द्रविड़ ही इस जीत के हीरो थे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया था। इसके बाद द्रविड़ ने लक्ष्मण के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की तथा अपनी टीम को जीत दिलाई। इन दोनों ने मिलकर 386 रन जोड़े और मैच का रुख पलट दिया। लक्ष्मण ने 280 रन बनाए। वहीं द्रविड़ ने 180 रन की
शानदार पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया में 233 रन की पारी

साल 2003 में भी राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 566 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में एक बार फिर द्रविड़ तथा लक्ष्मण ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। इन दोनों ने 303 रनों की साझेदारी की। इस मैच में भी द्रविण ही जीत के हीरो थे।