Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Birthday Special: जब पूरी दुनिया मांग रही थी Yuvraj Singh के लिए जिंदगी की दुआएं और…

Birthday Special: जब पूरी दुनिया मांग रही थी Yuvraj Singh के लिए जिंदगी की दुआएं और…

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था. फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं. युवराज सिंह ने अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले यानि सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक शर्टलेस फोटो पोस्ट की. युवराज ने इस फोटो को हरभजन सिंह, जहीर खान और रोहित शर्मा को भी टैग किया और उनसे सवाल पूछा है.

युवराज सिंह
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2017 13:18:59 IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था. फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं. युवराज सिंह ने अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले यानि सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक शर्टलेस फोटो पोस्ट की. युवराज ने इस फोटो को हरभजन सिंह, जहीर खान और रोहित शर्मा को भी टैग किया और उनसे सवाल पूछा है. युवी ने लिखा मैं अपने जन्मदिन पर six pack प्राप्त करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है ये कल तक आ जाएंगे आप लोग क्या सोचते हैं? इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है इस फोटो पर लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस पोस्ट को अभी तक लाखों लाईक मिल चुके हैं.

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच 30 नवंबर 2016 को शादी के बंधन में बंध गए थे. युवराज सिंह और हेजली कीच की पहली मुलाकात 2011 में एक दोस्त के बर्थडे पार्टी में हुई थी. 2014 तक दोनों केवल दोस्त ही रहे लेकिन उसके बाद हेजल युवराज के साथ डेट करने पर राजी हुई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.

https://www.instagram.com/p/BcjdnYKBqe_/?taken

6 गेंदों में मारे थे 6 छक्के

युवराज सिंह टी-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे. इसके साथ ही युवराज सिंह को वर्ल्ड कप 2011 में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. युवी को सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है. युवराज इंडियन प्रीमियर लीग( आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब, पुने वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स की और से खेल चुके हैं. युवराज सिंह सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर एंड इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते हैं. विश्वकप के तुरंत बाद जांच रिपोर्ट में में पता था कि युवराज के बाएं फेफड़े में गोल्‍फ बॉल के बराबर ट्यूमर है, तो इसके बाद पूरा देश और क्रिकेट प्रेमी बेहद निराश हो गए थे.युवराज की सलामती के लिए उस दौरान प्रार्थनाएं की जा रही थीं. इस ट्यूमर को निकलवाने के लिए युवराज सिंह को कीमोथैरेपी के लंबे दर्द भरे दौर से गुजरना पड़ा. क्रिकेट में वापसी मुश्किल लग रही थी.लेकिन युवराज सिंह ने सभी को गलत साबित करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की.

हेजल ने अपने पोस्ट में युवराज सिंह को हैप्पी एनिवर्सरी कहा है. बता दें कि युवराज और हेजल कीच सोशल मडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ये कपल फोटो शेयर करते रहते हैं. बता दें कि युवराज सिंह और हेजली कीच की पहली मुलाकात 2011 में हुई वो भी एक दोस्त के बर्थडे पार्टी में. 2014 तक दोनों केवल दोस्त ही रहे लेकिन उसके बाद हेजल युवराज के साथ डेट करने पर राजी हुई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.

सुपरस्टार युवराज सिंह ने मॉडल हेजल से शादी कर ली है. 19 सितंबर 2007 को पहले वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में युवराज सिंह ने छह छक्के लगाए थे. युवी ने 19वें ओवर में कुल 36 रन बटोरे थे. इसी मैच में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की थी. युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद पर मिडविकेट क्षेत्र में पहला छक्का जड़ा. अगली गेंद को उन्होंने स्केअर लेग के ऊपर से फ्लिक किया और दूसरा छक्का लगाया. ब्रॉड की तीसरी गेंद ऑफ-साइड पर थी युवराज ने एक और छक्का मारा.चौथी गेंद फुल टॉस थी जिसे युवराज सिंह ने आसानी से सीमा रेखा के पार छक्के के लिए भेज दिया. पांचवीं गेंद पर ब्रॉड ने ओवर द विकेट आकर गेंद की दिशा और लेंथ बदलने का प्रयास किया लेकिन इस बार भी नतीजा नहीं बदला और युवी ने छक्का जड़ दिया. छठी गेंद पर भी युवराज सिंह ने छक्का लगाकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया.

बता दें कि इस पारी के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने युवराज सिंह के शॉट्स को बेहद बेहूदा कहा था. इस बात पर युवी गुस्से में आ गए और उन्होंने फ्लिंटॉफ को बेहूदा कह दिया था. यह सुनकर एंड्रयू ने युवी का गला काटने की बात तक कह दी थी. बस, फिर क्या था युवराज सिंह का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया.

युवराज ने फ्लिंटॉफ को कहा कि यह जो बैट मेरे हाथ में है, इसे देख रहे हो, मैं तुम्हें इसी बल्ले से मारूंगा. युवराज के साथ फ्लिंटॉफ की ये बहस भारतीय पारी के 18वें ओवर में हुई थी जब युवी ने उनकी दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े थे. इसके बाद आखिरी गेंद पर एक रन ले लिया था. इन सब बातों का खामियाजा स्टुअर्ट ब्रॉड को भुगतना पड़ा. युवराज सिंह ने पारी के 19वें ओवर में ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर डरबन के मैदान पर इतिहास रच दिया था.

Video: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की सगाई का वीडियो आया सामने, दोनों ने अंगूठी पहनाकर इस तरह पूरी की रस्में

श्रीलंकाई गेंदबाज लकमल ने कही भारतीय बल्लेबाजों के बारे में ऐसी बात सुनकर खौल जाएगा खून

https://youtu.be/b2_XwC5Kv6k

https://youtu.be/5SkBZcvuuQs

https://youtu.be/VCxNYzxfjcQ

 

Tags