Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Hardik Pandya: धोनी के इस रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे हार्दिक, लिस्ट में टॉप पर हैं विराट

Hardik Pandya: धोनी के इस रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे हार्दिक, लिस्ट में टॉप पर हैं विराट

नई दिल्ली। बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इसी के साथ हार्दिक पांड्या ने पूर्व भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बेहतरीन रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पांड्या ने की धोनी की बराबरी भारतीय ऑलराउंडर […]

dhoni, virat, hardik
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2022 14:50:00 IST

नई दिल्ली। बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इसी के साथ हार्दिक पांड्या ने पूर्व भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बेहतरीन रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

पांड्या ने की धोनी की बराबरी

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी। ऑलराउंडर पांड्या ने इसी के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में तीसरी बार भारतीय टीम को छक्का जड़कर जीत दिलाने का कमाल किया है।

लिस्ट में कोहली टॉप पर मौजूद

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। महेंद्र सिंह धोनी भी टी-20 इंटरनेशनल मैचों में तीन बार भारतीय टीम को छक्का जड़कर जीत दिला चुके हैं। इस लिस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली टॉप पर हैं जो भारत को टी-20 अतरराष्ट्रीय मैचों में 4 बार छक्का जड़कर जीत दिला चुके हैं।

बाबर आजम ने भी की तारीफ

इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि, ‘हमने भारत को अच्छी फाइट दी, लेकिन हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन उम्दा था और उन्होंने यह मैच हमसे छीन लिया।’ बता दें कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मैच में गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया। उनकी वजह से भारतीय टीम को जीत मिल पाई।

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई