Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • लो भैया! पाकिस्तान में दर्शक खींचने की निंजा तकनीक, इफ्तारी के लालच में भर रहे स्टेडियम

लो भैया! पाकिस्तान में दर्शक खींचने की निंजा तकनीक, इफ्तारी के लालच में भर रहे स्टेडियम

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल 5 फरवरी को खेला जा रहा है। जब यह खबर लिखी जा रही थी, तब तक न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 363 रनों का लक्ष्य दिया हैं...

pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2025 20:08:56 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल 5 फरवरी को खेला जा रहा है। जब यह खबर लिखी जा रही थी, तब तक न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 363 रनों का लक्ष्य दिया हैं। न्यूजीलैंड इस समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, लेकिन अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। हमें मैच के परिणाम के लिए इंतजार करना चाहिए।

एक नई तरकीब निकाली

इसी बीच, पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला बता रही हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष दर्शकों को स्टेडियम तक बुलाने के लिए किस तरह की चालें चल रहे हैं। वीडियो में साफ़ तौर पर महिला कहती हैं कि चूंकि अब फाइनल मुकाबला दुबई में होगा, इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नक़वी को पहले ही अंदाजा हो गया था कि यह पाकिस्तान में आखिरी मैच होगा। ऐसे में उन्होंने पाकिस्तानी दर्शकों को स्टेडियम तक लाने के लिए एक नई तरकीब निकाली इफ्तार की दावत।

मुफ्त में इफ्तारी कराई जाएगी

महिला के मुताबिक, जो भी दर्शक पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के मैच का टिकट दिखाएगा, उसे मुफ्त में इफ्तारी कराई जाएगी। इसमें खजूर, जूस और मिनी पिज्ज़ा शामिल होगा। अब ज़रा सोचिए, जहां भारत में क्रिकेट मैच देखने के लिए किसी को बुलाने की ज़रूरत नहीं पड़ती, वहीं पाकिस्तान में दर्शकों को स्टेडियम लाने के लिए इस तरह के बहाने अपनाए जा रहे हैं!

दर्शकों के स्टेडियम में न आने का क्या कारण हो सकता है? क्या यह पाकिस्तान में सुरक्षा की कमी है, या फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन? आपकी राय में मुख्य वजह क्या हो सकती है? अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Read Also: SA vs NZ: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का धूम धड़ाका, बना डाले 362 रन, केन विलियमसन और रचिन रवींद्र का शतक

Read Also: भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने उठा लिया बड़ा कदम , दुबई से लेकर पाकिस्तान तक खलबली