Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ICC आज कर सकता है 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, पाकिस्तान करेगा मेजबानी

ICC आज कर सकता है 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, पाकिस्तान करेगा मेजबानी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। बता दें पाकिस्तान ने तीन महीने पहले ही टूर्नामेंट का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को भेज दिया था।

ICC can release the schedule of 2025 Champions Trophy today
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2024 14:20:19 IST

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। बता दें इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी 2025 से 9 मार्च 2025 तक किया जाएगा। टूर्नामेंट के शेड्यूल का लंबे समय से इंतजार हो रहा है, खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर दर्शक बेहद एक्साइटेड है.

पाकिस्तान करेगा टूर्नामेंट की मेजबानी

2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। बता दें पाकिस्तान ने तीन महीने पहले ही टूर्नामेंट का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को भेज दिया था। जानकारी के अनुसार, भारत और पाकिस्तान का मैच लाहौर में रखा गया था। हालांकि, सुरक्षा कारणों से भारत ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया। इसके बाद बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच लंबे समय तक टकराव चला।

icc champions trophy 2025 schedule

हाइब्रिड मॉडल पर बनी सहमति

भारत ने टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था, जिसे शुरुआत में पीसीबी ने ठुकरा दिया। लेकिन कुछ समय पहले पाकिस्तान ने अपनी शर्तों के साथ इस मॉडल को स्वीकार कर लिया। समझौते के तहत, टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान में और भारतीय टीम के मैच दुबई में खेले जाएंगे।

कहां होंगे मुकाबले?

समझौते के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी के कुल 10 मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे। वहीं भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो ये मुकाबले भी दुबई में होंगे। वहीं, अगर भारतीय टीम नॉकआउट से पहले बाहर हो जाती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित किए जाएंगे।

आईसीसी टूर्नामेंट शेड्यूल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कई दिनों से शेड्यूल के एलान की चर्चा हो रही है। हालांकि, आईसीसी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। क्रिकेट फैंस आज के दिन इस महत्वपूर्ण एलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी टूर्नामेंट का क्या शेड्यूल जारी करता है नहीं।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने लॉन्च फिल्म पिंटू की पप्पी का ट्रेलर, इन दिन होगी रिलीज