लंदन. ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Prediction Playing 11: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में 30 जून को एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच इंग्लैंड और भारत की टीमों के बीच खेला जाएगा. ये विश्व कप 2019 का अब तक का सबसे बड़ा और रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. इंग्लैंड और भारत के बीच यह मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का इंतजार दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं.
मुकाबले से पहले दोनों टीमों के प्लेयर्स नेट्स में जमकर पसीना बहाते नजर आए. इस विश्व की बात की जाए तो भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. वहीं इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इंग्लैड की टीम फिलहाल नंबर चार के स्थान के लिए जंग लड़ रही है. उसके दो मैच बचे हैं और उसे दोनों ही जीतने हैं. एक मुकाबला उसका भारत के साथ बचा है जबकि दूसरा मुकाबला उसका न्यूजीलैंड के साथ बचा है.
वहीं भारतीय टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. ऐसे में कोई भी टीम मैच का नहीं हारना चाहेगी. मुकाबले में दोनों टीमें सावधानी से अपनी प्लेइंग इलेवन बनाएंगी. ऐसे में मैच से पहले जानिए इंग्लैंड और भारत की प्लेइंग इलेवन.
भारतीय टीम: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा.
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन- एमएस धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केदार जाधव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या.
इंग्लैंड टीम: जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेसन रॉय, लियाम प्लंकेट, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन- इयोन मॉर्गन (कप्तान), आदिल राशिद, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मोइन अली, जो रूट, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर.