Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ICC Cricketer of the Year 2018: विराट कोहली का धमाका, चुने गए साल 2018 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर

ICC Cricketer of the Year 2018: विराट कोहली का धमाका, चुने गए साल 2018 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर

ICC Cricketer of the Year 2018: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को साल 2018 का टेस्ट और वनडे मैचों में आईसीसी प्लेयर ऑफ द अवार्ड दिया गया है.

Virat Kohli ICC Player of the award 2018
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2019 11:51:28 IST

दुबई. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी मेन ऑफ द क्रिेकेटर के अवार्ड से नवाजा गया है. बीते साल विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में 1322 रन बनाए हैं.  इसके अलावा विराट को वनडे में भी साल 2018 का आईसीसी मेन ऑफ द क्रिकेटर चुना गया. टेस्ट क्रिकेट में ये पुरस्कार पाने वाले विराट कोहली देश के पहले क्रिकेटर हैं. विराट कोहली का साल 2018 में क्रिकेट के मैदान पर खूब बल्ला चला. साल 2018 में विराट ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली. विराट ने उन मैदानों पर भी रन बरसाए जहां वह रन बनाने में नाकाम रहे थे.

टेस्ट मैचों की बात की जाए तो विराट कोहली ने साल 2018 में 13 टेस्ट मैच खेले और 24 पारियों में 55.08 के औसत से 1322 रन बनाए इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 153 रन रहा. विराट कोहली ने टेस्च मैचों गेंदबाजों छकाते हु 5 शतक और 5 अर्धशतक जड़े. इसके अलावा विराट कोहली ने बीते साल 14 वनडे मैचों की 14 पारियो में सर्वाधिक 1202 रन बनाए. इस दौरान विराट का औसत 133.55 रन रहा. विराट ने टेस्ट मैचों की तरह वनडे में बॉलर्स की धुनाई करते हूए 6 शतक और 3 अर्धशतक लगाए. साल 2018 में विराट का सर्वोच्च स्कोर 160 रन नाबाद रहा.

https://youtu.be/BG12B_cFQxM

बता दें कि विराट कोहली इस समय टेस्ट और वनडे में दुनिया के नबर 1 बल्लेबाज हैं. इसके अलावा विराट कोहली को आईसीसी द्वारा घोषित की गई टेस्ट और वनडे टीमों का कप्तान बनाया गया. विराट कोहली टेस्ट मैचों में आईसीसी द्वारा प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब पाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाजे हैं.

ICC की साल 2018 की टेस्‍ट टीम: टॉम लैथम (न्‍यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्‍ने (श्रीलंका), केन विलियमसन (न्‍यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत, कप्‍तान), हैनरी निकोलस (न्‍यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत), जेसन होल्‍डर (वेस्‍टइंडीज), कागिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्‍ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत) और मोहम्‍मद अब्‍बास (पाकिस्‍तान).

ICC की साल 2018 की वनडे टीम: रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेस्ट्रो (इंग्‍लैंड), विराट कोहली (भारत, कप्‍तान), जो रूट (इंग्‍लैंड), रॉस टेलर (न्‍यूजीलैंड), जोस बटलर (इंग्‍लैंड, विकेटकीपर), बेन स्‍टोक्‍स (इंग्‍लैंड), मुस्‍तफिजुर रहमान (बांग्‍लादेश), राशिद खान (अफगानिस्‍तान), कुलदीप यादव (भारत) और जसप्रीत बुमराह (भारत).

Virat Kohli ICC ODI & Test Team Captain: आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा भी टीम में

India vs New Zealand Series 2019 Full Schedule: ये है, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली ODI और T-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

https://youtu.be/cXKX9IhpsEw

Tags