Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Rohit Sharma: आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का एलान, विराट-रोहित समेत 6 भारतीय शामिल

Rohit Sharma: आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का एलान, विराट-रोहित समेत 6 भारतीय शामिल

नई दिल्ली। आईसीसी ने वनडे टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी गई है। आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का कैप्टन चुना गया है। वहीं, इसके अलावा विराट कोहली सहित कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी वनडे टीम […]

Team India
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2024 14:26:11 IST

नई दिल्ली। आईसीसी ने वनडे टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी गई है। आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का कैप्टन चुना गया है। वहीं, इसके अलावा विराट कोहली सहित कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर के लिए चुना गया है। रोहित शर्मा तथा विराट कोहली के अलावा मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है।

इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में बतौर ओपनर रोहित शर्मा तथा शुभमन गिल को चुना गया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड को नंबर-3 के लिए चुना गया। इसके अलावा नंबर-4 और नंबर-5 पर क्रमशः भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं। बतौर विकेटकीपर आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन को जगह दी गई है। साथ ही साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को यॉन्सेन को भी आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली है।

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023- शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, मार्को यॉन्सेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडम जंपा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।