Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ICC Ranking: आईसीसी रैंकिंग में यशस्वी ने लगाई छलांग, रोहित और जडेजा को भी फायदा

ICC Ranking: आईसीसी रैंकिंग में यशस्वी ने लगाई छलांग, रोहित और जडेजा को भी फायदा

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मुकाबलों में दोहरे शतक लगाए हैं। अब इसका ईनाम उन्हें मिला है। आईसीसी ने बुधवार यानी 21 फरवरी को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी। इसमें […]

ICC Ranking: आईसीसी रैंकिंग में यशस्वी ने लगाई छलांग, रोहित और जडेजा को भी फायदा
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2024 19:13:04 IST

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मुकाबलों में दोहरे शतक लगाए हैं। अब इसका ईनाम उन्हें मिला है। आईसीसी ने बुधवार यानी 21 फरवरी को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी। इसमें यशस्वी जायसवाल ने 15वां स्थान हासिल कर लिया। वहीं, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को भी अच्छा फायदा हुआ है। इसके अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को भी फायदा हुआ है।

यशस्वी जायसवाल की लंबी छलांग

आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने धमाल मचाया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में लगातार दूसरा दोहरा शतक ठोकने वाले जासवाल ने 14 अंकों की छलांग लगाई है। वह वो 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अब उनके खाते में 699 अंक हैं। इंग्लैंड के खिलाफ युवा बल्लेबाज ने अब तक 545 रन ठोक चुके हैं। वह भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जायसवाल के अलावा रोहित शर्मा 732 अंकों के साथ 12वें स्थान पर काबिज हैं। वहीं, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 41वें से 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

जानें सरफराज की रैंकिंग

राजकोट टेस्ट में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने गेंद और बल्ले से विरोधी खिलाड़ियों की अच्छे खबर ली थी। पहली पारी में जडेजा खिलाड़ी ने 112 रन बनाए थे। इसका ईनाम उन्हें अब आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में मिला है। वह 595 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 34वें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा सात विकेट हॉल लेकर वह गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, अश्विन ने दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। इसके अलावा सरफराज खान और ध्रव जुरेल क्रमश: 75वें और 100वें स्थान पर पहुंच गए हैं।