Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • आईसीसी ने जारी किया अंडर-19 विश्व कप मैचों का कार्यक्रम, जानिए भारत के मुकाबले कब- कब होंगे ?

आईसीसी ने जारी किया अंडर-19 विश्व कप मैचों का कार्यक्रम, जानिए भारत के मुकाबले कब- कब होंगे ?

नई दिल्लीः आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप कार्यक्रम का एलान कर दिया है। पिछली बार की चैंपियन भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच मैच 14 जनवरी को कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन कोलंबो के अलावा 5 अलग- अलग मैदानों […]

आईसीसी ने जारी किया अंडर-19 विश्व कप मैचों का कार्यक्रम, जानिए भारत के मुकाबले कब- कब होंगे ?
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2023 19:10:40 IST

नई दिल्लीः आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप कार्यक्रम का एलान कर दिया है। पिछली बार की चैंपियन भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच मैच 14 जनवरी को कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन कोलंबो के अलावा 5 अलग- अलग मैदानों पर खेला जाएगा। वहीं, अंडर-19 विश्व कप का मैच 4 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप में कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे

टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान श्रीलंका के सामने जिम्बाव्बे चुनौती पेश करेगा। यह मुकाबला 13 जनवरी को खेला जाएगा। इससे पहले श्रीलंका में साल 2006 में अंडर-19 विश्व कप का आयोजन किया गया था। अब एक बार फिर तकरीबन 17 साल बाद श्रीलंका की जमीन पर अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है।

फिलहाल टीम इंडिया है डिफेंडिंग चैंपियन

बता दें कि भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। टीम इंडिया ने पिछले विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को पराजित कर खिताब अपने नाम किया था। इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में 189 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 195 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत खिताब अपने नाम कर लिया था। वहीं, अब एक बार फिर भारतीय टीम अपने चैंपियन वाली तमगे को डिफेंड करने उतरेगी। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम खिताब फिर से जीत पाती है या नहीं

टूर्नामेंट में भारतीय टीम का मुकाबला

भारत बनाम बांग्लादेश, 14 जनवरी 2024
भारत बनाम यूएसए, 18 जनवरी 2024
भारत बनाम आयरलैंड, 20 जनवरी 2024

इन मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले

नॉन्देस्क्रिप्ट क्रिकेट क्लब
सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब
आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
पी सारा ओवल मैदान
कोलंबो क्रिकेट क्लब

Tags