Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म! भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर जीता टी-20 वर्ल्ड कप

ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म! भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर जीता टी-20 वर्ल्ड कप

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम और 140 करोड़ भारतीयों के लिए विश्व कप ट्रॉफी का सूखा खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी-20 विश्व कप जीत लिया है. कोहली की ‘विराट’ पारी टी-20 विश्व कप 2024 के पूरे टूर्नामेंट में फीके दिखे विराट कोहली फाइनल मुकाबले में […]

ind vs sa
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2024 23:38:59 IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम और 140 करोड़ भारतीयों के लिए विश्व कप ट्रॉफी का सूखा खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी-20 विश्व कप जीत लिया है.

कोहली की ‘विराट’ पारी

टी-20 विश्व कप 2024 के पूरे टूर्नामेंट में फीके दिखे विराट कोहली फाइनल मुकाबले में अलग ही चमक के साथ मैदान में उतरे थे. विराट ने फाइनल मुकाबले से पहले खेले विश्व कप के सभी मैचों में उन्होंने मात्र 75 रन बनाए लेकिन विश्व कप फाइनल जैसी प्रेशर हालात में 76 रन बनाए. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के शुरुआती विकेट बहुत ही जल्दी गिर गए थे. जिसके बाद विराट ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर अर्द्धशतकीय साझेदारी की.

भारतीयों का सपना पूरा

भारत ने अपनी पिछली विश्व कप ट्रॉफी साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी. जिसके बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 13 साल बाद ट्रॉफी जीती है. इस जीत के साथ उन भारतीयों का भी सपना पूरा हो गया, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे विश्व कप के फाइनल में हरा दिया था. लेकिन अब इसकी भरपाई इस मैच ने कर दी है.

यह भी पढ़ें-

ROHIT-KOHLI Retirement: ‘रोहित-कोहली’ ने किया T20 से संन्यास का ऐलान, ट्रॉफी के साथ मिली यादगार विदाई