Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारत के खिलाफ ‘करो या मरो’ मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलिया,  कप्तान बोले: हराने के लिए भारत से बेहतर टीम कोई नही

भारत के खिलाफ ‘करो या मरो’ मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलिया,  कप्तान बोले: हराने के लिए भारत से बेहतर टीम कोई नही

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विश्व कप में जारी विजय अभियान को रविवार, 23 जून को अफगानिस्तान ने रोक दिया. अब ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह बैकफुट पर है यदि वे सुपर-8 का एक और मुकाबला हारे तो वे विश्व कप से बाहर भी हो सकते हैं. कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श अफगानिस्तान के […]

mitchell marsh
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2024 18:33:08 IST
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विश्व कप में जारी विजय अभियान को रविवार, 23 जून को अफगानिस्तान ने रोक दिया. अब ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह बैकफुट पर है यदि वे सुपर-8 का एक और मुकाबला हारे तो वे विश्व कप से बाहर भी हो सकते हैं. कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद कहा, “अब चीजें बिल्कुल साफ हो गई हैं, अब हमें सिर्फ जीत चाहिए होगी. भारत को हराने के लिए हम सकारात्मक बने रहेंगे. बस हमारा आज का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच अच्छा नही रहा.”

कप्तान मिचेल मार्श, भारत के खिलाफ मैच पर क्या बोले

मार्श ने कहा,‘‘ भारत के खिलाफ हमारा महत्वपूर्ण मैच है, और इसमें हमें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. अगर ऑस्ट्रेलिया के इतिहास को देखें तो हमारे खिलाड़ी दबाव में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हैं. हमारे खिलाड़ी निश्चित रूप से भारत के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.’’
आगे उन्होंने कहा,‘‘ हमारे लिए चीजें अब स्पष्ट हैं. हमें खुद पर भरोसा बनाए रखना होगा. हमारे पास बेहद शानदार खिलाड़ी हैं और मेरा मानना है कि हम सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. हमें अफगानिस्तान के मिली हार को भूलकर आगे बढ़ना होगा और अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा.”
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान मैच से पहले, अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की थी. लेकिन अफगानिस्तान टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब कंगारू टीम के लिए विश्व कप क्वालीफाई करने में समस्या आ सकती है. क्योंकि सोमवार, 24 जून को होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में, भारतीय टीम विश्व कप में अबतक बिना कोई मैच हारकर आ रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया हारकर आ रही है. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला देखनें को मिल सकता है.