Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND Vs/ BAN Test Match : तीसरे दिन के अंत तक, भारतीय टीम जीत के और करीब…

IND Vs/ BAN Test Match : तीसरे दिन के अंत तक, भारतीय टीम जीत के और करीब…

नई दिल्ली:- चेन्नई में चल रहे.भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन के समाप्ति तक भारतीय टीम जीत के करीब दिख रही है । पंत और गिल की बैंटिग के आगे और आर.अश्विन के घूमते गेंदों के सामने बेबश नजरआई बांग्लादेशी टीम। तीसरे दिन के शुरूआत से ही बांग्लादेश की टीम कहीं […]

IND Vs/ Ban Test Match : तीसरे दिन के अंत तक, भारतीय टीम जीत के और करीब...
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2024 19:57:36 IST

नई दिल्ली:- चेन्नई में चल रहे.भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन के समाप्ति तक भारतीय टीम जीत के करीब दिख रही है । पंत और गिल की बैंटिग के आगे और आर.अश्विन के घूमते गेंदों के सामने बेबश नजरआई बांग्लादेशी टीम। तीसरे दिन के शुरूआत से ही बांग्लादेश की टीम कहीं भी मैच में वापसी करते हुए नजर नहीं आई ।

पंत और गिल ने बरसाए जम के रन …

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने मिलकर किया बांग्लादेश के बॉलरो की पीटाई। आज के दिन निराश दिखी बांग्लादेश की टीम। बात हो बॉंलिग की या बैटिंग की हर जगह भारत ने अपनी पकड़ को मजबूत रखी । दुसरे पारी में बैटिंग करते हुए गिल और पंत के शानदार शतक की मदद से भारत नें 4 विकेट गंवाकर 287 रन पर अपनी पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। पहले पारी और दुसरी पारी के बढ़त को मिलाकर भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का विशालकाय लक्ष्य दिया.

मुश्किल में बांग्लादेश की टीम..

भारतीय टीम अपनी पारी समाप्ति की घोषणा करने के बाद मेहमान टीम को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने अच्छी शुरूआत करते हुए उनके दोनों सलामी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेंबाज भारतीय टीम के लिए खतरा बने औऱ अपनी पारी को बड़ी पारी में तबदील करें उससे पहले, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज को 16वें ओवर के दुसरी गेंद पर 33 रन बनाकर खेल रहे ज़ाकिर हसन को आउट कर पवेंलियन का रास्ता दिखाया।

अश्विन का जादू

इसके बाद शुरू हुआ अश्विन का जादू जिसमें एक के बाद एक करके 3 विकेट ले लिया। दिन के अतं तक बांग्लादेश की टीम का 4 विकेट गंवाकर 158 रन बनाए है . बांग्लादेश को जीत के लिए अभी भी 357 रन की दरकार है। अभी क्रीज पर बांग्लादेश के कप्तान शांतो 51 रन बनाकर खेल रहे है. वहीं उनके साथी शाकिब अल हसन भी 5 रन बनाकर नाबाद है । भारत की तरफ से 15 ओवर में 63 रन खर्च करके अश्विन ने 3 बहुमूल्य विकेट झटके. उन्हीं के साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवर 18 रन देकर 1 विकेट लिए ।

 

यह भी पढ़ें :-

बांग्लादेशी क्रिकेटरों को खेलना सिखा रहे हैं पंत! यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन, वीडियो वायरल