Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Ind v/s Ban: भारतीय टीम ने तोड़ी बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर, 149 पर सिमटी पारी

Ind v/s Ban: भारतीय टीम ने तोड़ी बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर, 149 पर सिमटी पारी

नई दिल्ली- बांग्लादेश का भारतीय टीम के खिलाफ पहले दिन काफी खराब प्रदर्शन रहा या फिर कहें टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की. नजमुल हुसैन शंटो की अगुआई वाली बांग्लादेश की टीम महज 149 के स्कोर पर सिमट गई.भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह ,आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी […]

Ind vs Ban
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2024 09:22:39 IST

नई दिल्ली- बांग्लादेश का भारतीय टीम के खिलाफ पहले दिन काफी खराब प्रदर्शन रहा या फिर कहें टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की. नजमुल हुसैन शंटो की अगुआई वाली बांग्लादेश की टीम महज 149 के स्कोर पर सिमट गई.भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह ,आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रनों का स्कोर बनाया था. वहीं टीम इंडिया अपने दूसरे पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक  81 रनों पर 3 विकेट खो चुकी है. हालांकि भारतीय टीम अभी 308 रनों से आगे चल रही है.

बात करें बांग्लादेश की बल्लेबाजी की तो बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन ने बनाए. शाकिब ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाए. लिटन दास ने 22 रन, हसन मिराज ने 27 रन बनाए. बांगलादेशी कप्तान ने नजमुल हुसैन 20 रन बनाकर आउट हुए .बांग्लादेश की शुरुआत ही खराब थी और उससे वे बाहर नही निकल सके जिसके साथ वे महज 149 रनों पर सिमट गए.

नहीं चला पाकिस्तान का जादू

बांग्लादेश की टीम हाल ही में पाकिस्तान गई थी. वहां उनका शानदार प्रदर्शन रहा था. पाकिस्तान के घर में ही बांग्लादेश ने उन्हें 2-0 से मात दी थी. बांग्लादेशी टीम मैच के पहले काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही थी. हालांकि गिरते विकेट को वे संभाल नहीं पाए. बांग्लादेश के लिए ओपन करने उतरी ओपनिंग जोड़ी की शुरुआत ही खराब रही इस कारण उनकी टीम महज 149 पर रूक गई.

बुमराह-आकाश दीप ने ढाया कहर

भारतीय  टीम के बॉलिंग के नीव जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 ओवरों में 50 रन देकर 4 विकेट झटके.वहीं युवा गेंदबाज आकाश दीप ने पॅाच ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके. दोनों ने ही गेंदबाजों ने बांग्लादेश को घुटने तले ला दिया और बाकी बची कसर सिराज और जडेजा ने पुरी कर दी.

ये भी पढ़े-IND vs BAN Test Match Day 2: फिर हुए फ्लॉप भारत के बड़े नाम, दो दिन में दोनों बार हुए फेल…

IND vs BAN Test Match: गेंदबाजों के कमाल से,भारत की पकड़ मजबूत …