Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Ban: कुंग फूं पांड्या का दिखा दमदार स्वैग, तोड़ा विराट का विशाल रिकार्ड रचा इतिहास

Ind vs Ban: कुंग फूं पांड्या का दिखा दमदार स्वैग, तोड़ा विराट का विशाल रिकार्ड रचा इतिहास

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह से पटकनी दे दी है. हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली, हार्दिक के शानदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने ये मुकाबला महज 11.5 ओवरों में चेज कर लिया और भारतीय टीम ने ये […]

Pandya's Swag
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2024 08:37:00 IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह से पटकनी दे दी है. हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली, हार्दिक के शानदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने ये मुकाबला महज 11.5 ओवरों में चेज कर लिया और भारतीय टीम ने ये मैच एकतरफा अपने नाम किया. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पांड्या ने एक ऐसा शॅाट जड़ा जो कि काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने माही स्टाइल में मैच भारतीय टीम के नाम किया.

ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक ने बेहतरीन 39 रनों की पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाई. उन्होंने अपने पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के जड़े. छक्का जड़ पांड्या ने टीम इंडिया को जीत दिलाई और इसी छक्के के साथ ही वे सबसे ज्यादा छक्का जड़ टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी बन गए.

छक्का जड़ तोड़ा कोहली का महारिकार्ड

हार्दिक ने पहले मैच में छक्का जड़ने के बाद टीम इंडिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार छक्का जड़ जीत दिलाने के मामले में विराट का रिकार्ड तोड़ दिया है, पांड्या ने कल 5वीं बार ऐसा किया. कोहली ने यह कारनामा 4 बार और . पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ये कारनामा 3-3 बार क्रमश: कर रखा है.

शॅाट के दौरान ऐसा स्वैग कहीं नहीं

पांड्या ने अपनी पारी के दौरान ‘अपर कट’ खेलते हुए ऐसा स्वैग मारा जिसपर नेटीजन जमकर कर रहे रिएक्ट और उनकी वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रही है. दरअसल पांड्या लंबे-लंबे शॅाट और अपने तेज-तरार्र पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बतौर ऑलराउंडर कई बार शानदार प्रदर्शन कर खुद को इस भूमिका पर खुद को सही साबित किया है. पांड्या ने शॅाट जड़ने के बाद ऐसा एटिट्यूड दिखाया , जिसे नेटीजन जमकर पसंद कर रहे है.