नई दिल्ली: विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 38 गेंदों की इस पारी में केवल एक चौका लगाया। टीम को अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद कोहली ने संभलकर खेलने की रणनीति अपनाई, लेकिन हाल के मैचों की तरह इस बार भी वह स्पिन गेंदबाज के जाल में फंस गए। लेग स्पिनर मोहम्मद रिशद होसैन ने उन्हें सौम्या सरकार के हाथों कैच आउट कराया।
अगर पिछले कुछ मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि लेग स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कोहली को परेशानी हो रही है। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी कोहली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ 39 रन बनाए, जिनमें से दो बार वह लेग स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए। पहले मैच में उन्हें वानिंदु हसरंगा ने 5 रन के स्कोर पर चलता किया, जबकि तीसरे मुकाबले में डुनिथ वेललेज ने 20 रन के स्कोर पर उनका विकेट लिया।
विराट कोहली की हालिया पारियों के आंकड़े इस संघर्ष को और स्पष्ट करते हैं। 2024 से अब तक उन्होंने लेग स्पिनर्स के खिलाफ 51 गेंदों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं और इस दौरान 5 बार उनका विकेट गिरा है। इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी कोहली लेग स्पिनर आदिल राशिद का शिकार बने थे। दूसरे मैच में 5 रन बनाकर आउट होने के बाद, तीसरे मैच में उन्होंने 52 रन जरूर बनाए, लेकिन यहां भी राशिद ने ही उन्हें पवेलियन भेजा।
कोहली एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और अपनी लय वापस पाने के लिए प्रयासरत हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। उनका पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में शानदार रिकॉर्ड रहा है। 2012 में उन्होंने 183 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां कोहली अपनी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।