Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs ENG 1st ODI: घुटने की समस्या से जूझ रहे विराट कोहली ! नागपुर वनडे से हुए बाहर

IND vs ENG 1st ODI: घुटने की समस्या से जूझ रहे विराट कोहली ! नागपुर वनडे से हुए बाहर

Virat Kohli: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है. तो आइए जानते हैं कि किंग कोहली क्यों बाहर हुए.

Virat Kohli
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2025 14:32:50 IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैभारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। सला लिया है। हालांकि, भारतीय टीम में विराट कोहली इस मैच का हिस्सा नहीं हैं।

विराट कोहली हुए बाहर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते हुए बताया कि विराट कोहली को पिछले रात घुटने में समस्या हो गई थी, जिस कारण वह इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हैं। अब यह देखना होगा कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा। कोहली के फैंस को वनडे में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन उन्हें इस मैच में नहीं देखा जाएगा। कोहली ने अपना आखिरी वनडे मैच अगस्त 2024 में खेला था, और अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि वह दूसरे वनडे में टीम में वापसी करते हैं या नहीं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी तैयार होना है और इसमें विराट कोहली की भूमिका अहम होगी। इस मैच में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने अपनी-अपनी टीमों की ओर से डेब्यू किया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद

Read Also: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में प्रवेश करते ही हुआ बवाल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विरोध प्रदर्शन की तैयारी

Read Also: डेविड मिलर ने रचा इतिहास, टी-20 में 500 छक्के लगाने वाले पहले पहले बने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

Tags

ind vs eng