Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs ENG: ‘इंग्लैंड की शानदार शुरूआत के बाद हम…’: रोहित शर्मा ने किसे दिया श्रेय, जानिए!

IND vs ENG: ‘इंग्लैंड की शानदार शुरूआत के बाद हम…’: रोहित शर्मा ने किसे दिया श्रेय, जानिए!

IND vs ENG 1st ODI: रोहित शर्मा ने कहा कि जीत से बेहद खुश हूं, हम लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में उतरे थे. मुझे लगता है कि इस मुकाबले की शुरूआत से ही हम अपनी रणनीति के मुताबिक खेले.

India vs England
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2025 23:07:47 IST

नई दिल्ली:  पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हम इस जीत से बहुत खुश हैं, खासकर जब से हम लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में खेले हैं। मुझे लगता है कि हम मैच के शुरुआत से ही अपनी रणनीति के मुताबिक खेले। हालांकि, इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की, लेकिन हम ने फिर शानदार वापसी की। रोहित ने मिडिल ऑर्डर और अक्षर पटेल की भी सराहना की।

‘हम मिडिल ऑर्डर में एक लेफ्ट-हैंड बैट्समैन चाहते थे…’

रोहित शर्मा ने कहा, “हमने मिडिल ऑर्डर में एक लेफ्ट-हैंड बैट्समैन को प्लान किया था, क्योंकि हमें पता था कि इंग्लैंड के स्पिनर मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी करेंगे। ऐसे में अगर टीम में लेफ्ट-हैंड बैट्समैन होता है तो मुकाबला आसान हो जाता है। शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने मिडिल ओवर्स में बेहतरीन बल्लेबाजी की। हम ज्यादा से ज्यादा चीजों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी कमजोरियों पर काम कर रहे हैं।”

पहले वनडे में क्या हुआ?

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम को 249 रन का लक्ष्य मिला। भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी अर्धशतक जमाया।

Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे, फिर क्यों लिया अचानक ODI से संन्यास? मार्कस स्टॉइनिस का चौंकाने वाला फैसला

Tags

' ind vs eng