IND vs ENG Playing 11: आज से शुरू हो रहे लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के ऐतिहासिक मैदान हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए भारतीय टीम साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका दिया गया है।वहीं करुण नायर की 8 साल बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। यह खिलाड़ी 2017 के बाद पहली बार टेस्ट खेलता नजर आएगा। बड़ी खबर यह है कि नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।

कप्तान बनते ही बदले गिल के तेवर

भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरआत करेंगे। जायसवाल ने अपनी आक्रामक और तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं केएल राहुल एक अनुभवी ओपनर के तौर पर स्थिरता प्रदान करेंगे। रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है।

तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन का चयन एक रोमांचक फैसला है। घरेलू क्रिकेट में उनकी निरंतरता और हालिया प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। यह युवा बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे शुभमन गिल। एक तरह से उन्होंने हाल ही में टेस्ट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली की जगह ली है।

शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग 11 में वापसी

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत इस प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इंग्लैंड में उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को चुना गया है। शार्दुल ठाकुर की भी प्लेइंग 11 में वापसी हुई है। वे लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर थे। उन्हें इंग्लैंड में खेलने का भी काफी अनुभव है। वहीं, जसप्रीत बुमराह भारत की तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे। आक्रामक गेंदबाजी के लिए मशहूर मोहम्मद सिराज बुमराह का साथ देंगे। तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया है।

Shubman Gill की टीम से टकराएंगे इंग्लैंड के ये 3 अनजाने खतरे, जरा सी चूक… और पहले दिन ही फिसल जाएगा मैच!

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

IND vs ENG: टीम इंडिया को कहीं कमजोर ना बना दें ये 5 बातें, पहले मैच से ही दूर करनी होंगी ये कमियां