Gautam Gambhir’s Mother Heart Attack:भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। इस बीच एक बड़ी खबर आई है, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भारत लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
टीम इंडिया को 13 जून से 16 जून तक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलने थे, जिसमें हेड कोच होने के नाते गौतम गंभीर को भारत के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन तलाशने का काम करना था। लेकिन अब उनकी गैरमौजूदगी में यह काम बाकी सपोर्ट स्टाफ को करना पड़ सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। उम्मीद है कि गौतम गंभीर के परिवार पर आया संकट फिलहाल टल जाए और वह 20 जून से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएं।
गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर को 11 जून को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए थे। हालांकि, इंडिया टुडे की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि गौतम गंभीर पहला टेस्ट मैच शुरू होने से 3 दिन पहले यानी 17 जून तक फिर से टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। अगर ऐसा है तो यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।
उड़ने वाला गंदा कीड़ा बना करिश्मा के Ex-husband की जान का काल?