Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • गौतम गंभीर के मां को पड़ा दिल का दौरा, इंग्लैंड सीरीज छोड़कर भारत लौटे टीम इंडिया के हेड कोच

गौतम गंभीर के मां को पड़ा दिल का दौरा, इंग्लैंड सीरीज छोड़कर भारत लौटे टीम इंडिया के हेड कोच

Gautam Gambhir’s Mother Heart Attack:भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। इस बीच एक बड़ी खबर आई है, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भारत लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में […]

Gautam Gambhir
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 14:38:39 IST

Gautam Gambhir’s Mother Heart Attack:भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। इस बीच एक बड़ी खबर आई है, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भारत लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

खेला जाना है इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच

टीम इंडिया को 13 जून से 16 जून तक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलने थे, जिसमें हेड कोच होने के नाते गौतम गंभीर को भारत के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन तलाशने का काम करना था। लेकिन अब उनकी गैरमौजूदगी में यह काम बाकी सपोर्ट स्टाफ को करना पड़ सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। उम्मीद है कि गौतम गंभीर के परिवार पर आया संकट फिलहाल टल जाए और वह 20 जून से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएं।

गौतम गंभीर की मां की तबीयत कैसी है?

गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर को 11 जून को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए थे। हालांकि, इंडिया टुडे की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि गौतम गंभीर पहला टेस्ट मैच शुरू होने से 3 दिन पहले यानी 17 जून तक फिर से टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। अगर ऐसा है तो यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।

Optical Illusion: जो आपके दिमाग और आँख दोनों को चकमा दे देते हैं,चित्रों को देखकर आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे.

Ahmedabad Plane Crash : क्या होता है ब्लैक बॉक्स ? कैसे काम करता है ? सबसे पहले इसी डिवाइस को क्यों खोजी जाती है ?

उड़ने वाला गंदा कीड़ा बना करिश्मा के Ex-husband की जान का काल?