Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Eng: विश्व कप सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड की टक्कर आज, क्या होगी संभावित प्लेइंग 11 ?

Ind vs Eng: विश्व कप सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड की टक्कर आज, क्या होगी संभावित प्लेइंग 11 ?

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल 2 मुकाबला  गुरूवार, 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैच रात्रि 8 बजे से शुरू होगा. 27 जून की सुबह हुए सेमीफाइनल 1 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को बुरी तरह हराकर टी20 विश्व कप 2024 […]

भारत और इंग्लैंड
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2024 16:14:34 IST
Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल 2 मुकाबला  गुरूवार, 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैच रात्रि 8 बजे से शुरू होगा.
27 जून की सुबह हुए सेमीफाइनल 1 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को बुरी तरह हराकर टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. अब सेमीफाइनल 2 मुकाबले में भारत या इंग्लैंड में से जो टीम जीतती है उसकी फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ंत होगी. दर्शक भारत-इंग्लैंड मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि दर्शक भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल 2 मुकाबला कब, कहां, कैसे देख सकते हैं, और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.

फोन, लैपटॉप, टीवी पर कैसे देखें लाइव ?

तो दर्शकों को बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के टेलीविजन पर प्रसारण करने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. टीवी पर मैच देखने के लिए दर्शक स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर जाकर देख सकते हैं. फोन, लैपटॉप पर देखने के लिए दर्शकों को हॉटस्टार एप्प अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा या फिर हॉटस्टार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच ये मैच रात्रि 8 बजे से शुरू होगा.

क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 ?

भारत की संभावित प्लेइंग 11 ?

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11 ?

फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपले, आदिल राशिद