Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Eng : टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में बाहर हो सकते हैं ईशान और अर्शदीप, इनकी होगी वापसी

Ind vs Eng : टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में बाहर हो सकते हैं ईशान और अर्शदीप, इनकी होगी वापसी

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और महत्वपूर्ण मुकाबला आज शाम 7 बजे से बर्मिंघम में खेला जाएगा। यह टी-20 मुकाबला जीत कर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम पहले ही जीत चुका हैं। ईशान हो सकते हैं […]

IND-VS-ENG
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2022 12:12:56 IST

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और महत्वपूर्ण मुकाबला आज शाम 7 बजे से बर्मिंघम में खेला जाएगा। यह टी-20 मुकाबला जीत कर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम पहले ही जीत चुका हैं।

ईशान हो सकते हैं बाहर

इंग्लैंड टीम के खिलाफ पहले मैच में ईशान किशन का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। उन्होंने कुल 10 गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से सिर्फ 8 ही रन निकले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 80 का था। और विराट कोहली को पहले मुकाबले में मिले ब्रेक के बाद वापसी करना है तो ऐसे में कोहली के टीम में आने से उनका प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है। अगर ईशान को भी शामिल किया जाता है तो फिर दीपक हुड्डा या सूर्यकुमार यादव को मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है।

बता दें कि दीपक हुड्डा नंबर-3 पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। आयरलैंड दौरे पर उन्होंने इसी नंबर पर खेलते हुए ताबड़तोड़ शतक भी जड़ा था। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में दीपक ने सिर्फ 17 गेंद में 33 रन बना दिए थे। अगर वे बाहर होते हैं तो भारतीय टीम मैनेजमेंट सवालों के घेरे में आ सकता है।

बुमराह के आने से अर्शदीप होगें बाहर

सीरीज के पहले मुकाबले के जरिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह को इस सीरीज के 1 मुकाबले के लिए ही चुना गया था। इसलिए उनके द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम से बाहर होना होगा। और उनके स्थान पर अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिलेगी। एक सुझाव यह भी आ रहा है कि अर्शदीप को बाकी दो मैचों के लिए भी टीम से जोड़ लेना चाहिए। ऐसा हुआ तो बुमराह के लिए हर्षल पटेल को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।