Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच लखनऊ में आज मुकाबला, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच लखनऊ में आज मुकाबला, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच आज लखनऊ में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। बता दें कि हार्दिक पांड्या चोट के कारण नहीं खेलेंगे। रविचंद्रन अश्विन को इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता […]

india-vs-england
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2023 08:04:49 IST

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच आज लखनऊ में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। बता दें कि हार्दिक पांड्या चोट के कारण नहीं खेलेंगे। रविचंद्रन अश्विन को इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर है और टीम ने अपने सभी मैच जीते हैं। लिहाजा इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।

ये होंगे बदलाव

टीम इंडिया टॉप बैटिंग ऑर्डर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगी। बता दें कि इस मैच में भी रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली नंबर 3 पर और श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस मैच में सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिल सकता है। पांड्या चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मुकाबले से बाहर थे। भारतीय टीम लखनऊ में होने वाले मैच के लिए अश्विन को मौका दे सकती है।

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन

बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले स्थान पर है। इंग्लैंड ने 5 में से सिर्फ एक मैच जीता है और 4 मैच हारे हैं। इंग्लैंड के लिए लखनऊ में भारत को टक्कर देना बहुत मुश्किल होगा। बता दें कि टीम इंडिया फॉर्म में है और उसने अभी तक अपने सभी पांच मैच जीते हैं।

संभावित प्लेइंग 11

भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन/हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड।