Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs ENG: टीम इंडिया को कहीं कमजोर ना बना दें ये 5 बातें, पहले मैच से ही दूर करनी होंगी ये कमियां

IND vs ENG: टीम इंडिया को कहीं कमजोर ना बना दें ये 5 बातें, पहले मैच से ही दूर करनी होंगी ये कमियां

Indian Cricket Team Weaknesses in England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है। पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। टीम इंडिया 2002 के बाद से इस मैदान पर नहीं जीती है। टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में नए दौर में प्रवेश कर रही है। इस […]

Indian Cricket Team Weaknesses in England
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 13:57:31 IST

Indian Cricket Team Weaknesses in England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है। पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। टीम इंडिया 2002 के बाद से इस मैदान पर नहीं जीती है। टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में नए दौर में प्रवेश कर रही है। इस सीरीज पर सभी की निगाहें टिकी हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के लंबे फॉर्मेट से विदाई लेने के बाद नई पीढ़ी कमान संभालने के लिए तैयार है। कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर पर इंग्लैंड में टीम इंडिया के दमदार प्रदर्शन की जिम्मेदारी है।

टीम इंडिया में कमजोरी

युवाओं से भरी भारतीय टीम में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। टीम काफी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन कुछ कमजोरियां हैं जो इस सीरीज के दौरान भारी पड़ सकती हैं। यहां हम टीम इंडिया की 5 कमजोरियों के बारे में बता रहे हैं…

1. इंग्लिश कंडीशन में कम अनुभव

भारत के लिए सबसे ज्यादा चिंता की बात विदेशी टेस्ट अनुभव की कमी है। खासकर मौजूदा टीम के ज्यादातर सदस्यों को इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है। इंग्लैंड की पिचें अलग क्षमता की मांग करती हैं। स्विंग और ड्यूक बॉल का सामना करना आसान नहीं है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के जाने के बाद इस टीम में ऐसे खिलाड़ियों की कमी है, जिन्होंने ऐसी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया हो।

2. जसप्रीत बुमराह के सिर्फ तीन मैच

भारत के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चयनकर्ताओं ने पुष्टि की है कि वे अपने कार्यभार को देखते हुए कुछ ही मैचों में खेल पाएंगे। अहम मैचों में बुमराह की अनुपस्थिति भारत की गेंदबाजी रणनीति को बिगाड़ सकती है। सीरीज के बीच में उनके जैसे गेंदबाज को बदलने से बाकी तेज गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

3. अनुभवहीन नेतृत्व जोड़ी

गौतम गंभीर और शुभमन गिल दोनों ने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के दौरान काफी संघर्ष किया है। बतौर खिलाड़ी गंभीर का रिकॉर्ड इंग्लैंड में अच्छा नहीं है और बतौर कोच यह उनका दूसरा विदेशी दौरा होगा। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं शुभमन गिल का इंग्लैंड में रिकॉर्ड खराब रहा है। उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 88 रनों का योगदान दिया है। औसत भी मामूली(14.66) ही है। इंग्लैंड में पहली बार कोच-कप्तान बनी इस जोड़ी के साथ रणनीतिक गलतियां करने की संभावना है।

4. केएल राहुल पर ज्यादा निर्भरता

भारतीय टीम टॉप ऑर्डर में केएल राहुल पर सबसे ज्यादा निर्भर है। तीसरा ऑर्डर अभी तय नहीं हुआ है। राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे। ऐसे में टॉप-3 में राहुल सबसे अनुभवी होंगे। उन्होंने हाल के सालों में निरंतरता दिखाई है, लेकिन इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में उन पर काफी दबाव होगा। अगर वह जल्दी आउट हो गए तो टीम मुश्किल में पड़ जाएगी।

Shubman Gill की टीम से टकराएंगे इंग्लैंड के ये 3 अनजाने खतरे, जरा सी चूक… और पहले दिन ही फिसल जाएगा मैच!

5. बल्लेबाजी में तीसरा ऑर्डर तय नहीं

भारतीय टीम की बल्लेबाजी में टॉप-5 में तीसरा ऑर्डर ऐसा है जो अभी नहीं बना है। राहुल और यशस्वी ओपनिंग करेंगे। चौथे नंबर पर कप्तान गिल और पांचवें नंबर पर उपकप्तान ऋषभ पंत आएंगे। तीसरे नंबर के लिए अभी कोई नाम तय नहीं हुआ है। टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे अहम पोजिशन है। इस पोजिशन पर राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाज खेल चुके हैं।

मौजूदा भारतीय टीम में चार बल्लेबाज ऐसे हैं जो तीसरे पोजिशन के दावेदार हैं। इनमें करुण नायर, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और ध्रुव जुरेल के नाम पर चर्चा हो रही है। इनमें नायर और सुदर्शन की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। अब देखना यह है कि इस अहम पोजिशन पर किसे बल्लेबाजी का मौका मिलता है।

Operation Sindoor में भारत ने जिन हथियारों का किया था इस्तेमाल, हिंदुस्तान से वो खरीदना चाहता है इजरायल? फोन पर हुई सबसे बड़ी डील!